नवादा के राज आर्यन ने बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता, मंत्री जितेन्द्र राय ने किया सम्मानित

नवादा के राज आर्यन ने बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता, मंत्री जितेन्द्र राय ने किया सम्मानित
नवादा में बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत की गई. जिसमें नवादा के राज आर्यन ने खिताब को अपने नाम किया है. पढ़ें पूरी खबर...
नवादा: बिहार में बैडमिंटन टूर्नामेंट मैच में नवादा के राज आर्यन ने खिताब अपने नाम किया (Raj Aryan Wins Badminton Tournament In Munger) है. मुंगेर के बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय मैच में नवादा के राज आर्यन ने मुज्जफरपुर के अमृत और पटना की सारा कौशर को 21-16, 21-13 से हराकर मिक्स डबल्स चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है.
यह भी पढ़ें- झंझारपुर की निशा भारती का बिहार महिला क्रिकेट टीम में चयन, BCCI ने की घोषणा
यहां मुंगेर में बैडमिंटन मिक्स डबल्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां राज आर्यन और पूर्णिया के गर्व सारदा की जोड़ी ने मिक्स डबल्स में अंडर 17 में पूरे बिहार में चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया है. इस खिताब को कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, मगध प्रमंडल आयुक्त मयंक बड़बड़े ने दोनों खिलाड़ियों को दिया. जिसके बाद कला संस्कृति व युवा राज्य मंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी,लिनिग खेल किट्स पुरस्कार प्रदान किया है.
खेल प्रेमियों ने खुशी की लहर: इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में राज आर्यन को चैम्पियन का खिताब जीतने पर जिला के बैडमिंटन सचिव प्रवल प्रताप , रवि सिन्हा , मयंक सिन्हा ,नेशनल खिलाड़ी गुलशन कुमार ,समेत सैकड़ों लोगों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
यह भी पढ़ें- वेटलिफ्टिंग में 6 गोल्ड मेडल जीतकर न्यूजीलैंड से बिहार पहुंची कृति, इस तरह हुआ Grand Welcome
