नवादा में शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की छापेमारी, 2 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 30, 2021, 8:28 PM IST

नवादा

नवादा में पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर शराब निर्माण में लगे दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में लगातार तीसरे दिन पुलिस के द्वारा ये कार्रवाई की गई है. पढ़ें पूरी खबर.

नवादा: बिहार के नावादा जिले में पुलिस ने शराबबंदी (Liquor Ban) को लेकर छापेमारी की. रजौली थाना क्षेत्र के फरकाबुजुर्ग पंचायत क्षेत्र के जंगलों में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी के नेतृत्व में शराब निर्माण एवं परिवहन को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें दो धंधेबाजों को गिरफ्तार करने के साथ ही शराब निर्माण में प्रयुक्त चार भट्टियों को तोड़कर नष्ट कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- नवादा: 400 लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार, तीन बाइक जब्त

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर रजौली थाना क्षेत्र में लगातार शराब निर्माण एवं परिवहन को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार की देर शाम गांव के जंगल में अभियान चलाया गया. जिसमें सुलगती हुई चार शराब निर्माण की भट्टियों को नष्ट किया गया.

देखें वीडियो

इस दौरान मौके से 110 लीटर देसी महुआ शराब और 20 किलोग्राम जावा महुआ, दो शराब निर्माण यंत्र और पांच छोटे-बड़े एल्युमिनियम के तसला जब्त करने के साथ ही दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान भट्टियों पर करीब हजार लीटर तैयार जावा महुआ को जमीन पर गिराकर नष्ट कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- पटना में एक ट्रक से 25 लाख का विदेशी शराब जब्त, 2 गिरफ्तार

''गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मानडीह गांव निवासी रामचन्द्र यादव और लक्ष्मण यादव के रूप में किया गया है. उक्त दोनों व्यक्तियों पर उत्पाद व मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. छापेमारी के दौरान अन्य कारोबारी पुलिस को दूर से देखते ही भागने में सफल रहे. जिनकी पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ भी उत्पाद एवं मद्य निषेध के तहत कार्रवाई की जाएगी.''- दरबारी चौधरी, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर

बता दें कि बुधवार और गुरुवार को भी जमुंदाहा और हाथोचक गांव के जंगलों में छापेमारी अभियान चलाया गया था. इसमें भी कुल तीन शराब कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. साथ ही कई शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. थानाध्यक्ष के साथ शराब की टोह में छापेमारी अभियान में लगी पुलिस टीम में एएसआई निरंजन सिंह, पीएसआई धीरज कुमार और डीएपी एवं बीएमपी के जवान शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.