नवादा: 400 लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार, तीन बाइक जब्त

author img

By

Published : Apr 12, 2021, 12:57 PM IST

liquor seized in nawada

नवादा में 400 लीटर महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस टीम ने करीब 10 हजार लीटर तैयार जावा महुआ शराब को जमीन पर बहाकर नष्ट किया.

नवादा: रजौली थाना क्षेत्र के जोगिया मारण पंचायत अंतर्गत जमुदाहा और कुंभियातरी गांव में पुलिस के द्वारा अवैध महुआ शराब निर्माण को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. थानाध्यक्ष सह दरबारी चौधरी ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में मद्य निषेध लागू रहने के बावजूद शराब निर्माण और बिक्री को लेकर छापेमारी कराई गई है. जिसका नेतृत्व एएसआई निरंजन सिंह और एएसआई सूर्यकुमार राम के द्वारा किया गया है.

ये भी पढ़ें: नवादा के बाद अब बक्सर में शराब पीने से गई जान, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

तीन बाइक जब्त
छापेमारी अभियान जमुदाहा और कुंभियातरी गांव में संचालित सात भट्ठियों को ध्वस्त कर 400 लीटर महुआ शराब को जब्त किया गया है. साथ ही मौके पर पुलिस टीम ने करीब 10 हजार लीटर तैयार जावा महुआ शराब को जमीन पर बहाकर नष्ट किया. शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाले यंत्रों को भी आग के हवाले कर नष्ट कर दिया गया. छापेमारी के दौरान एक कारोबारी के साथ तीन बाइक को जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: मधुबनी: सामुदायिक भवन में 1800 बोतल देसी शराब बरामद

उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज
छापेमारी में शराब निर्माण में लगे जमूंदाह गांव निवासी स्वर्गीय शोमर सिंह के पुत्र शहदेव सिंह को मौके से गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में संचालित शराब भाट्ठियों के निर्माण में लगे गिरफ्तार व्यक्ति के अलावे अन्य निर्माण कर्त्ताओं का पता लगा लिया गया है. इस धंधे में करीब 10 से 12 लोग और शामिल हैं. गिरफ्तार व्यक्ति के अलावे इस धंधे में शामिल अन्य लोगों ऊपर भी उत्पाद अधिनियम के 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.