नवादा: बालू माफियाओं ने किया खनन विभाग के अधिकारियों पर हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल

author img

By

Published : Jun 2, 2022, 2:20 PM IST

अधिकारियों पर हमला

जिले के नरहट थाना क्षेत्र के खनवां में बालू माफियाओं को रोकने के लिए गये अधिकारी को वहां से भागना पड़ा, क्योंकि बालू माफिया ने खनन पदाधिकारियों पर हमला कर दिया. हालांकि पुलिस के मोर्चा संभालने के बाद माफिया फरार हो गए. पढ़ें खबर...

नवादा: बिहार के नवादा में बालू माफियाओं ने खनन अधिकारियों (Sand mafia Attack On Mining Officers In Nawada ) पर हमला किया है. जिले के नरहट थाना क्षेत्र के आदर्श गांव खनवां में बालू माफियाओं (Sand Mafia in nawada) का हौसला बुलंद है. जहां गुरुवार को खनन विभाग के अधिकारी टीम के साथ बालू माफियाओं को रोकने के लिए पहुंचे थे. उसी दौरान बालू माफियाओं ने खनन विभाग के अधिकारी और उनकी टीम पर हमला कर दिया. जिसमें 3 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं खनन विभाग की दो गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है.

यह भी पढ़ें: मोहनिया में खनन विभाग का कर्मचारी एक लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार

खनन विभाग के अधिकारियों पर पथराव: मामले में बताया जा रहा है कि जैसे ही खनन विभाग के अधिकारी गांव में छापेमारी करने पहुंचे, अचानक बालू माफियाओं ने अधिकारियों पर हमला कर दिया. हमले में बाल बाल बचे खनन विभाग के इंस्पेक्टर अमित कुमार को माफियाओं ने खदेड़ दिया, वहां से अपनी जान बचाकर भागे. वहीं उनके साथ गये हुए पुलिसकर्मियों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया.

ये भी पढ़ें-घूस लेते रंगेहाथ धराए कार्यपालक अभियंता, विजिलेंस टीम मारा छापा, घर में मिली अकूत संपत्ति

थानाध्यक्ष ने माफियाओं को खदेड़ा: इस मामले में नरहट थाना प्रभारी सरफराज इमाम ने बताया कि मौके पर पहुंचकर माफियाओं को खदेड़ दिया गया,और वहां पर मौजूद दो ट्रैक्टर को भी जब्त कर थाने में लाया गया है. पुलिस पर हुए हमले में गाड़ी की तोड़फोड़ करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. जल्द ही आपराधिक किस्म के लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि 3 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, चिकित्सकों के द्वारा उन पुलिसवालों की देखरेख की जा रही है. खनन विभाग के इंस्पेक्टर अमित कुमार के गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है. बता दें, माफियाओं के द्वारा पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की गई थी. उसी दौरान पुलिस की गाड़ी को भी क्षति हुई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.