नवादा में अवैध खनन माफियाओं पर प्रशासन सख्त, बालू से लदे 15 वाहन जब्त

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 4:50 PM IST

अवैध बालू लदे ट्रैक ट्रैक्टर

नवादा में खनन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बालू से लदे ट्रक ट्रैक्टर और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है. प्रशासन अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर नजर रखे हुए हैं.

नवादा: बिहार के नवादा जिले में खनन विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई (Mining department team took major action in nawada) की है. मामला जिले के रोह थाना क्षेत्र का है. जहां प्रशासन ने छापेमारी कर बालू से लदे 4 ट्रक, 7 ट्रैक्टर और 7 बाइक को जब्त किया है. प्रशासन नवादा में हो रही अवैध बालू खनन (sand mining in nawada) और ढुलाई को देखते हुए पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- कटिहार: खनन विभाग के OSD के भाई के घर स्पेशल विजिलेंस टीम का छापा, जानें क्या है पूरा मामला..

सरकार को लग रहा था लाखों रुपये का चूना: जानकारी के मुताबिक सक्रिय खनन माफियाओं के द्वारा अवैध ढंग से बालू का खनन और भंडारण (sand mining and storage in nawada) कर रोह के रास्ते सूबे के अन्य जिलों में ट्रक के माध्यम से भेजा जाता था. जिससे सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपए के सरकारी राजस्व का नुकसान (Loss of government revenue in nawada) उठाना पड़ रहा था. लेकिन खनन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई कर नाफियाओ के मसूंबे पर पानी फेर दिया.

छापेमारी के बाद माफियाओं में हड़कंप: प्रशासन के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद से ही बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस प्रशासन बालू का अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर नजर रखे हुए हैं.

"पुलिस प्रशासन चोरी-छिपे अवैध रूप से बालू गाड़ी चलाने वाले एवं खनन करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी है. अवैध रूप से बालू कारोबारियों को किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी".- अमित कुमार, खनन इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ें- दानापुर में खनन विभाग पदाधिकारी के भाई के घर लाखों की चोरी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.