नवादा में 12 कट्ठे जमीन के लिए भाई को फंदा लगाकर मारने का प्रयास

नवादा में 12 कट्ठे जमीन के लिए भाई को फंदा लगाकर मारने का प्रयास
नवादा में दो भाईयों में जमीन विवाद है. इसी कारण एक ने दूसरे भाई को रस्सी के फंदे से लगाकर मारने की कोशिश की है. हालांकि उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..
नवादा: बिहार के नवादा में दो भाईयों के बीच जमीन विवाद (Land Dispute In Two Brothers at Nawada) है. वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में दो भाईयों के बीच 12 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद है. इसी विवाद के कारण एक भाई ने अपने घर के सदस्यों के साथ मिलकर दूसरे भाई के गले में रस्सी का फंदा बांधकर हत्या करने का प्रयास किया है. जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों ने उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ेंः बेगूसराय में 600 रुपये के लिए युवक की पीट-पीटकर हत्या
नवादा में जमीन विवाद: यह मामला नवादा के धनबिगहा गांव का है. जहां पहले से चल रहे दो भाईयों के बीच 12 कट्ठा जमीन के लिए विवाद में एक ने दूसरे भाई को मारने की कोशिश की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में सोते हुए अपने भाई के गले में रस्सी बांधकर मारने का प्रयास किया जा रहा था. उसी समय घर में उसका बेटा पहुंच गया और देखा कि रस्सी से बांधा जा रहा है. तब वह चिल्लाना शुरु कर दिया. इन सबके बीच उस बच्चें के साथ मारपीट करने लगे. बच्चे की शोर की आवाज सुनकर मौके पर तुरंत आसपास के लोग पहुंचे. तब जाकर सारे लोग फरार हो गए.
घायल हुए रामचंद्र प्रसाद के गले पर रस्सी का निशान के साथ ही चेहरे पर बेरहमी से मारपीट किया गया है. पीड़ित का कहना है कि हमारी पत्नी अपने परिवार के यहां शादी में गई हुई थी. इसी बीच मेरे भाई जितेंद्र ने हमें अकेला पाकर अपनी पत्नी के साथ मिलकर मारपीट करने लगे.
"हमारे बड़े भाई और उसकी पत्नी ने लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया. उसके बाद रस्सी का फंदा लगाकर हमें मारने की कोशिश की. उसी समय मेरा छोटा बेटा आ गया. उसने जब शोर मचाया तब उसे भी मारा पीटा गया. लोगों को आते हुए देखा तब वो दोनों वहां से भाग निकला"- रामचंद्र पासवान, पीड़ित
पढ़ें-जमीन विवाद में चौकीदार ने दुधमुंहे बच्चे को पटक-पटककर मार डाला, विरोध में बवाल
