नवादा में डीजे संचालक का अपहरण, जख्मी हालत में पुलिस ने किया बरामद

author img

By

Published : Sep 12, 2021, 11:06 PM IST

नवादा

नवादा (Nawada) के हिसुआ में डीजे संचालक का स्कार्पियो सवार चार व्यक्तियों ने अपहरण कर तीन लाख की फिरौती की मांग की. अपहृत युवक को मुगलसराय कोतवाली थाना पुलिस ने जख्मी हालत में बरामद किया.

नवादा: बिहार के नवादा (Nawada) जिले में एक डीजे संचालक का अपहरण (Kidnapping) कर लिया गया. अपहरणकर्ताओं ने अपहृत के परिजनों से तीन लाख की फिरौती का मांग की. घटना के लगभग 10 घंटे बाद अपहृत युवक को जख्मी हालत में मुगलसराय के कोतवाली थानाक्षेत्र से पुलिस द्वारा बरामद होने की सूचना मिली है. इस घटना के बाद दिनभर हिसुआ में अफरा-तफरी का माहौल रहा.

ये भी पढ़ें- Video में देखिए पुलिस की बर्बरता: बीमार कैदी को मारते-मारते बेसुध कर दिया

घटना के संबंध में पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद नसीम नामक युवक रविवार सुबह 6 बजे चाय पीने के लिए घर से निकला था. जिसे स्कार्पियो सवार चार व्यक्तियों ने राजगीर रोड स्थित किशोरी हार्डवेयर के बगल वाली चाय दुकान के पास से अपहरण कर लिया था. अपहृत नसीम ने अपने बहनोई के मोबाइल पर फोन कर बोला कि मेरा चार लोगों ने अपहरण कर लिया है और मेरी जान की एवज में 3 लाख रुपये मांग रहे हैं. अगर फिरौती की राशि नहीं मिली तो मुझे जान से मार देंगे.

देखें वीडियो

उसके पहले उसके भाई के रूम से 2 लाख 50 हजार और 2 तोले जेवर की चोरी हुई थी. 2 महीने में बहन की शादी होनी थी, जिसके लिए जेवर और पैसा रखा हुआ था.
पिता मोहम्मद काजिम और मां आसमा खातून ने बताया कि 6 बजे सुबह चाय पीने गया था. यह मुझे तो बोला कि मूर्ति विसर्जन के लिए डीजे की बुकिंग है, चाय पीकर दुकान खोलेंगे. इसके बाद से ही उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था.

ये भी पढ़ें- VIDEO: मोबाइल चोरी करना पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया

बताया जाता है कि युवक को जख्मी हालत में कोतवाली थाना मुगलसराय क्षेत्र से पुलिस ने उसे सड़क किनारे से जख्मी हालत में बरामद कर लिया है. बहरहाल, परिजन काफी परेशान हैं और अनहोनी की घटना से चिंतित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.