बिहार की सियासत पर पूछा सवाल तो भड़के RCP, कहा- 'मुझे फुर्सत नहीं.. बहुत लोग हैं इसके लिए'

author img

By

Published : May 9, 2022, 12:33 PM IST

Updated : May 9, 2022, 12:41 PM IST

आरसीपी सिंह, केंद्रीय मंत्री

नालंदा पहुंचे केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) राजनीतिक गलियारों में चल रही अटकलों के सवाल को लेकर मीडिया कर्मियों पर भड़क गए. उन्होंने पत्रकारों को नसीहत देते हुए कहा कि बिहार और देश में सबसे बड़ी परेशानी बेरोजगारी है, उसे ही मुद्दा बनाइये...

नालंदाः बिहार के नालंदा पहुंचे केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह सियासी सवालों को लेकर पत्रकारों पर भड़क गए और कहा कि आप लोग सुबह उठकर टीआरपी बटोरने में लग जाते हैं. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि देश और बिहार में बेरोजगारी (RCP Singh on Unemployment) सबसे बड़ा मुद्दा है, उस पर बात कीजिए. मीडिया को सलाह देते वक्त वो भूल गए कि बिहार में बीते 17 सालों से उनकी ही पार्टी की सरकार है. हालांकि इस दौरान उन्होंने बिहार में जल्द बड़े बदलाव होने के संकेत भी दिए.

ये भी पढ़ें- नीतीश मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की CM नीतीश से मुलाकात

'मीडिया कर्मी सुबह उठते हैं तो अपना टीआरपी बनाए रखने के लिए सवालों को खोजना शुरू कर देते हैं, कि किस प्रकार भाजपा-जदयू के संबंधों पर सवाल उठाया जाए. ताकि टीआरपी बनी रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को इस मुकाम पर लाया. देश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है, जिसको लेकर मीडिया को मुद्दा बनाना चाहिए. राजनीतिक बातों के लिए कई नेता उपलब्ध हैं. इन मुद्दों को लेकर हमारे पास कोई जवाब नहीं है'- आरसीपी सिंह, केंद्रीय मंत्री

ये भी पढ़ें: तो क्या JDU ने मान लिया.. ललन और RCP कर रहे गुटबाजी? नीतीश ही सर्वमान्य नेता

'बिहार में बेरोजगारी को मुद्दा बनाईये': केंद्रीय मंत्री ने बिहार में बेरोजगारी को मुद्दा बनाने की बात तो कही, लेकिन खुद बेरोजगरी को दूर करने के लिए कोई विजन नहीं बताया. राजनीतिक गलियारों में चल रही अटकलों के सवाल पर भी वो भड़क गए और कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा की इन मुद्दों पर जवाब देने के लिए बहुत नेता हैं. आज वो ईद मिलन समारोह में आए हैं, इसलिए वो सियासी मामलों पर कुछ नहीं कहेंगे.

'इंसान का सबसे बड़ा धर्म सेवा है': दरअसल, उन्होंने अपने पैतृक गांव नालंदा जिले के अस्थामा प्रखंड स्थित मुस्तफापुर गांव में ईद मिलन समारोह (Eid Milan program in Nalanda) का आयोजन किया था. इसी समारोह में वो नालंदा पहुंचे थे. इसमें प्रदेश और जिले के कई गणमान्य लोगों ने भी शिरकत की. इसमें सभी को उन्होंने टोपी और रुमाल पहनाकर सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने देश में अमन चैन व आपसी भाईचारगी बनाए रखने का लोगों से अपील भी की और सभों से मिलकर बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि इंसान का सबसे बड़ा धर्म सेवा है. इसी मकसद से सब लोग एक साथ इकठ्ठा हुए हैं और ऊपर वाले से दुआ करते हैं कि सब लोग एक साथ मिलजुल कर रहें.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :May 9, 2022, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.