नीतीश के कार्यकाल में बेरोजगारी, पलायन और भूखमरी बढ़ी, महागठबंधन को दें एक मौका: तेजस्वी

author img

By

Published : Nov 1, 2020, 4:19 PM IST

तेजस्वी यादव

महागठबंधन की ओर से सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने नालंदा में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान वह नीतीश कुमार पर हमलावर दिखे और लोगों से महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपली की.

नालांदाः महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नालंदा में चुनाव प्रचार किया. बिहारशरीफ अंतर्गत बाजार समिति प्रांगण में उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और महागठबंधन को एक मौका देने की अपील की.

"नीतीश कुमार के 15 वर्षों के शासनकाल में बेरोजगारी, पलायन और भूखमरी बढ़ी हैं. अपराध का ग्राफ भी तेजी से ऊपर चढ़ा है. इस बार चुनाव में पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई मुख्य मुद्दा है. महागठबंधन को एक मौका दीजिए." - तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

देखें वीडियो

तेजस्वी के चुनावी वादे
तेजस्वी ने कहा, 'जात-पात, धर्म और नफरत की राजनीति बहुत हो गई, अब बिहार के विकास की बात होनी चाहिए.' उन्होंने अपना चुनावी वादे को दोहराते हुए कहा, 'हमारी सरकार आई तो मंत्रिमंडल की पहली बैठक में इतिहास में पहली बार एक साथ 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का फैसला लेंगे. वृद्धा पेंशन की राशि को 400 से बढ़ाकर 1000 कर देंगे. सभी समाज और वर्ग का ख्याल रखा जाएगा.'

10 नवंबर को आएगा चुनाव परिणाम
बता दें कि पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है. दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए प्रचार का शोर रविवार शाम 5 बजे के बाद थम जाएगा. वहीं, तीसरे चरण की वोटिंग 7 नवंबर होगी और वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.