नालंदाः सीआरपीएफ कैम्प में ड्यूटी के दौरान एक कांस्टेबल की मौत

author img

By

Published : Feb 23, 2022, 3:41 PM IST

नालंदा सीआरपीएफ कैंप में कांस्टेबल की मौत

राजगीर सीआरपीएफ कैम्प में एक कांस्टेबल की मौत हो गई. ड्यूटी के दौरान ही उन्हें हार्ट अटैक आया था. जवान ओडिशा के रहनेवाले थे. अधिकारियों ने बताया कि वे सुबह ऑफिस आए थे. उसके बाद अचानक तबीयत बिगड़ी थी. पढ़ें रिपोर्ट..

नालंदाः राजगीर सीआरपीएफ कैम्प में एक कांस्टेबल की मौत (One Constable Dead in Rajgir CRPF Camp) हो गई. घटना का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. ड्यूटी के दौरान उनकी मृत्यु हुई है. मृतक ओडिशा के पूरी जिला निवासी 35 वर्षीय अनिल रंजन है. कांस्टेबल की मृत्यु से कैम्प के अधिकारी व कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई. कैम्प के अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल राजगीर में किराए पर रहते थे.

यह भी पढ़ें- हाई वोल्टेज करंट से SSB के तीन जवान की मौत, चार की हालत गंभीर

बताया गया कि कांस्टेबल सुबह में ऑफिस आए थे. ड्यूटी आने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद कैम्प अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई.

राजगीर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चलेगा. जब वे ऑफिस आए थे तो तबीयत ठीक लग रही थी. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी थी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.