नालंदा: नवनिर्वाचित मुखिया के घर पर फायरिंग, बाल-बाल बचे परिजन

author img

By

Published : Jan 21, 2022, 2:22 PM IST

Firing on Mukhiya house

बिहार के नालंदा जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. चुनावी रंजिश में अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार को नालंदा के नेहूसा पंचायत की मुखिया मंजूषा कुमारी के घर पर फायरिंग (Firing On Mukhiya House In Nalanda) की गयी. इस गोलीबारी की घटना में घर के सदस्य बाल-बाल बच गए. इस घटना के बाद मुखिया ने मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा: बिहार में भले ही पंचायत चुनाव समाप्त हो चुका है, लेकिन उससे उत्पन्न रंजिश खत्म नहीं हो रहा है. ताजा मामला हरनौत थाना (Harnaut Police Station) क्षेत्र नेहूसा पंचायत का है. यहां मुखिया मंजूषा कुमारी के घर पर दबंगों ने गोलीबारी (Firing On Nehusa Panchayat Mukhiya House) की. हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें दोनों पक्षों से 3-3 लोगों को आरोपित किया है.

घटना के संबंध में मुखिया मंजूषा कुमारी ने बताया कि नल जल योजना में भ्रष्टाचार हुआ था. इसकी प्राथमिकी पूर्व में मुखिया ने थाने में दर्ज करायी थी. घटना में पूर्व उपमुखिया सुनीता देवी आरोपित हैं. केस की जांच के लिए जिला से टीम आई थी. मुखिया ने बताया कि टीम के लौटने के बाद पूर्व उप मुखिया सुनीता देवी ने उनके पति को केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद घर पर गोली-बारी की गयी.

देखें वीडियो

मुखिया प्रतिनिधि लालजी सिंह धीरज ने बताया कि शाम वो घर के आगे गौशाला के पास बैठ हुए थे. तभी पूर्व उप मुखिया अपने साथ चार अज्ञात लोग गाली-गलौज करते हुए आए और ताबड़तोड़ 10 राउंड फायरिंग कर दी. जिसमें हम लोग बाल-बाल बच गये. घटना के बाद वर्तमान व पूर्व उप मुखिया के बीच तनातनी का माहौल है. दोनों एक-दूसरे के समर्थकों पर फायरिंग का आरोप लगा रहे हैं.

गोलीबारी की सूचना के बाद पुलिस गांव में पहुंची. मामले को लेकर थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें दोनों पक्षों से 3-3 लोगों को आरोपित किया है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. गौरतलब है कि इन दिनों बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर कई नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या हो चुकी है. ऐसे में नेहूसा मुखिया के घर गोलीबारी होने से पूरा परिवार सहमा हुआ है.

यह भी पढ़ें - गोपालगंज में नवनिर्वाचित मुखिया को पहले चाकू से गोदा फिर मारी गोली, मौत

यह भी पढ़ें - कैमूरः अखलासपुर पंचायत के उप मुखिया चुनाव में गड़बड़ी, वार्ड सदस्यों ने डीएम से की शिकायत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.