नालंदा में भूमि विवाद को लेकर फायरिंग, सोशल मीडिया पर दबंग का वीडियो वायरल

author img

By

Published : Nov 19, 2022, 1:51 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 2:42 PM IST

नालंदा में भूमि विवाद को लेकर फायरिंग

नालंदा में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसकी बानगी आप इस वायरल वीडियो (Nalanda viral video) से लगा सकते हैं. वीडियो में एक व्यक्ति खेत में काम कर रहे लोगों पर अपनी बंदूक से लगातार फायरिंग कर रहा है. गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

नालंदाः बिहार के नालंदा में भूमि विवाद को लेकर दबंगों की फायरिंग (Firing in land dispute at Nalanda) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला नगरनौसा थाना क्षेत्र (Nagarnausa police station) सकरौढ़ा गांव का है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति खेत में काम कर रहे लोगों के पास पहुंचा और अपनी बंदूक से फायरिंग करने लगे, इसके बाद व्यक्ति और खेत में काम कर रहे लोगों के बीच झगड़ा भी शुरू हो गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस ने अब तक जांच शुरू नहीं की है.

ये भी पढ़ेंः जमुई: खेत में पानी पटवन को लेकर दो पक्षों में विवाद, दबंगों ने 2 भाइयों को मारी गोली

खेत में काम कर रहे लोगों पर फायरिंगः वायरल वीडियो के बारे में बताया जाता है कि सकरौढा गांव निवासी चनवा देवी अपने खेत में धान के कटनी कर रही थी, उसी समय रघुवंश प्रसाद धनंजय कुमार, अजय कुमार और अशोक कुमार खेत में घुस गए और उसके बाद अशोक कुमार उर्फ मंटू ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से लाइसेंसी दो नाली बंदूक से फायरिंग की. वायरल वीडियो 16 नवंबर का बताया जाता है.

पुलिस द्वारा नहीं की गई कार्रवाईः स्थानीय लोगों की मानें तो इस मामले में पुलिस को भी सूचना दी गई थी मगर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. उसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है, अब देखना ये है कि सोशल मीडिया पर मामला सामने आने के बाद पुलिस इसमें क्या कुछ कार्रवाई करती है.

Last Updated :Nov 19, 2022, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.