सीएम के गृह जनपद में अपराधी बेलगाम, बैंककर्मी से गोली मारकर दिनदहाड़े लूटपाट

author img

By

Published : Jan 21, 2020, 3:08 PM IST

loot in nalanda

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और घायल बैंक कर्मी से पूछताछ की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

नालंदा: जिले में लगातार लूट और छिनतई के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला थरथरी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव का है, जहां 3 बाइक सवार अपराधियों ने एक बाइक सवार बैंक कर्मी को गोली मारकर 80 हजार रुपये लूट लिए.

पुलिस का बयान
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ने बताया कि बैंक कर्मी अखिलेश कुमार चंडी के बंधन बैंक में कार्यरत हैं. ऐसे में वह रोजाना की तरह बैंक से जुड़े कलेक्शन को लेकर चंडी से प्रतापपुर गांव जा रहे थे. तभी पीछे से बाइक पर सवार 3 हथियारबंद अपराधियों ने अखिलेश की बाइक में ठोकर मार दी. जिससे वह गिर गए. उसके बाद अपराधियों ने अखिलेश के पास जो बैग में रखे 80 हजार रुपये थे, उसे लूट लिए. वहीं, अखिलेश ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उनके हाथ और पैर में गोली मार दी.

अपराधियों ने बैंक कर्मी को लूट मारी गोली

पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और घायल बैंक कर्मी से पूछताछ की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की तलाश कर रही है.

Intro:एंकर--नालंदा जिले में आए दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है तभी तो लगातार जिले में लूट छिनतई कि घटना आम सी हो गई है। ताजा मामला थरथरी थाना क्षेत्र जिला के प्रतापपुर गांव की है जहां अपराधियों ने मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने बंधन बैंक में काम करने वाले बैंककर्मी को गोली मार दी।Body: घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ने बताया कि बैंककर्मी अखिलेश कुमार चंडी बंधन बैंक में कार्यरत है और वह आज बैंककर्मी अखिलेश कुमार रोजाना की तरह बैंक से जुड़े कलेक्शन को लेकर चंडी से प्रतापपुर गांव की ओर जा रहे थे तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार तीन हथियार से लैस अपराधियों ने मोटरसाइकिल सवार बैंककर्मी को ठोकर मार दी। जिससे वह मोटरसाइकिल से गिर पड़ा और उसके पास बैग में रखें 80 हजार लूट लिये। बैंककर्मी ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने हाथ और पैर में गोली मार दी और पास में रखें बैंक के अंदर रखे 80 हजार रुपये लेकर गोली चलाते हुए भाग निकले।


बाइट--निलेश कुमार एसपी
बाइट--अखलेश कुमार बैंककर्मी।Conclusion:घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर घायल बैंककर्मी से पूछताछ की और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस अधीक्षक ने भी स्वीकार किया कि लूट के इरादे से ही युवक को गोली मारी गई है। फिलहाल इस मामले में छानबीन चल रही है और इलाके में छापेमारी की जा रही है।

राकेश कुमार संवाददाता
बिहारशरीफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.