ETV Bharat / state

Nalanda Crime : बैंककर्मी को घर में बंधक बनाकर डकैती, 12 लाख की लूट, वारदात CCTV में कैद

Nalanda Crime: नालंदा जिले में अपराधियों ने बेगूसराय के एसबीआई बैंक में कार्यरत बैंककर्मी के घर को निशाना बनाया और डकैती की घटना को अंजाम दिया. बताया गया कि 12 की संख्या में आए डकैतों ने घर के लोगों को बंधक बनाया और लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 3, 2023, 4:18 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 4:25 PM IST

नालंदा में बैंक कर्मी के घर में डकैती
नालंदा में बैंक कर्मी के घर में डकैती
नालंदा में बैंक कर्मी के घर अपराधियों ने की डकैती

नालंदा: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ऐसा शायद ही कोई दिन होगा जब हत्या, लूट की खबर सुनने को न मिली हो. ताजा मामला नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र के मुरौरा गांव का है जहां बैंक मैनेजर के घर भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना के संबंध में बताया गया कि बेगूसराय के एसबीआई बैंक में पदस्थापित बैंककर्मी के घर भीषण डकैती हुई है. डकैतों ने घर के लोगों को बंधक बना कर डकैती की है.

बैंककर्मी को घर में बंधक बनाकर डकैती : जानकारी के अनुसार लगभग एक दर्जन की संख्या में आए नकाबपोश डकैतों ने बेगूसराय के एसबीआई बैंक में कार्यरत बैंककर्मी के घर में घुसकर हथियार के बल पर सभी लोगों के हाथ-पैर बांध कर उनको बंधक बनाया. फिर जान मारने की धमकी दे कर, घर के सदस्यों ने जो भी जेवरात पहन रखा था उसे निकाल लिया. वहीं सभी कमरा खुलवा कर वहां रखे गए सोने-चांदी के आभूषण को भी लूट लिया.

करीब 12 लाख के सामान लूटे: इस दौरान पीड़ित रिटायर्ड पुलिस पदाधिकारी श्रीकांत प्रसाद ने बताया कि डकैतों द्वारा करीब 12 लाख से ऊपर के आभूषण समेत अन्य सामान की डकैती कर ली गई है. बताया कि करीब तीन घंटे तक उन्होंने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है, लेकिन किसी को खबर तक नहीं लगी. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

सीसीटीवी के आधार पर जांच जारी: घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से मामले का उद्भेदन करने में जुट गई है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. लोग पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं. सवाल उठने भी लाजमी है क्योंकि पुलिस अपराधी और अपराध पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है.

"रामचंद्र जी के घर में 10-11 अपराधियों द्वारा घुसकर लूट-पाट करने की सूचना प्राप्त हुई है. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है, मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. घटना को काफी प्रोफेशनल तरीके से अंजाम दिया गया है पर इसका हमलोग उद्भेदन करने की कोशिश करेंगे."- नुरुल हक, सदर डीएसपी

पढ़ें: नालंदा में हथियार बंद बदमाशों ने शिक्षक के घर में घुस कर की डकैती, नकदी समेत चार लाख के जेवरात लूटे

नालंदा में बैंक कर्मी के घर अपराधियों ने की डकैती

नालंदा: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ऐसा शायद ही कोई दिन होगा जब हत्या, लूट की खबर सुनने को न मिली हो. ताजा मामला नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र के मुरौरा गांव का है जहां बैंक मैनेजर के घर भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना के संबंध में बताया गया कि बेगूसराय के एसबीआई बैंक में पदस्थापित बैंककर्मी के घर भीषण डकैती हुई है. डकैतों ने घर के लोगों को बंधक बना कर डकैती की है.

बैंककर्मी को घर में बंधक बनाकर डकैती : जानकारी के अनुसार लगभग एक दर्जन की संख्या में आए नकाबपोश डकैतों ने बेगूसराय के एसबीआई बैंक में कार्यरत बैंककर्मी के घर में घुसकर हथियार के बल पर सभी लोगों के हाथ-पैर बांध कर उनको बंधक बनाया. फिर जान मारने की धमकी दे कर, घर के सदस्यों ने जो भी जेवरात पहन रखा था उसे निकाल लिया. वहीं सभी कमरा खुलवा कर वहां रखे गए सोने-चांदी के आभूषण को भी लूट लिया.

करीब 12 लाख के सामान लूटे: इस दौरान पीड़ित रिटायर्ड पुलिस पदाधिकारी श्रीकांत प्रसाद ने बताया कि डकैतों द्वारा करीब 12 लाख से ऊपर के आभूषण समेत अन्य सामान की डकैती कर ली गई है. बताया कि करीब तीन घंटे तक उन्होंने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है, लेकिन किसी को खबर तक नहीं लगी. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

सीसीटीवी के आधार पर जांच जारी: घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से मामले का उद्भेदन करने में जुट गई है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. लोग पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं. सवाल उठने भी लाजमी है क्योंकि पुलिस अपराधी और अपराध पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है.

"रामचंद्र जी के घर में 10-11 अपराधियों द्वारा घुसकर लूट-पाट करने की सूचना प्राप्त हुई है. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है, मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. घटना को काफी प्रोफेशनल तरीके से अंजाम दिया गया है पर इसका हमलोग उद्भेदन करने की कोशिश करेंगे."- नुरुल हक, सदर डीएसपी

पढ़ें: नालंदा में हथियार बंद बदमाशों ने शिक्षक के घर में घुस कर की डकैती, नकदी समेत चार लाख के जेवरात लूटे

Last Updated : Nov 3, 2023, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.