नालंदा में 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार, ढाई लाख रुपए जब्त

author img

By

Published : May 2, 2022, 6:31 PM IST

नालंदा में 11 साइबर अपराधी गिरफ्ता

छापेमारी के दौरान नालंदा में 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार (11 cyber criminals arrested in Nalanda) हुए हैं. राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि इनके पास से 14 ATM, 4 बाइक, 22 मोबाइल, 1 कार तथा 2,62,000 रुपए नगद बरामद किए गए हैं.

नालंदा: बिहार के नालंदा में राजगीर पुलिस को बड़ी सफलता (Big success for Rajgir police) हाथ लगी है. पुलिस ने 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 14 ATM, 4 बाइक, 22 मोबाइल, 1 कार तथा 2,62,000 रुपए नगद बरामद किए गए हैं. राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हमने ये कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें: नालंदा पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, हथियार निर्माण करने वाली सामग्री के साथ तीन गिरफ्तार

नालंदा में 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार: गिरफ्तार साइबर अपराधियों में कतरीसराय थाना क्षेत्र के बिलारी गांव निवासी दुखन चौधरी का पुत्र विपिन कुमार, स्वास्थ्य राउत का पुत्र पवन कुमार, स्वर्गीय टुन्नू चौधरी का पुत्र अखिलेश कुमार, उमेश चौधरी का पुत्र राजाराम चौधरी, स्वर्गीय डोमन चौधरी का पुत्र राजेश कुमार, चूनेश्वर रविदास का पुत्र रोशन कुमार, सैदपुर गांव निवासी रामविलास पासवान का पुत्र राहुल कुमार, स्वर्गीय कमलेश प्रसाद का पुत्र अमन कुमार, जयराम राउत का पुत्र प्रदीप कुमार, चंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी श्रवण साब का पुत्र संजय कुमार एवं नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के भवानी रेखा गांव निवासी राजकुमार महतो का पुत्र रोशन कुमार शामिल है. इनके पास से 14 ATM, 4 बाइक, 22 मोबाइल, 1 कार तथा 2,62,000 रुपए नगद बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Nalanda Loot: नालंदा में दिनदहाड़े PNB के CSP संचालक से 3 लाख की लूट

मनोज कुमार के मकान में छापा: राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि नालंदा एसपी को राजगीर थाना क्षेत्र के ठाकुर स्थान स्थित मनोज कुमार के मकान में साइबर क्राइम से जुड़े संदिग्ध गिरोह के रहने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने राजगीर थाना क्षेत्र के ठाकुर स्थान स्थित मनोज कुमार के मकान में छापेमारी करते हुए कार्रवाई की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.