मुजफ्फरपुर: दहेज के लिए पहले विवाहिता की हत्या, फिर शव को जला दिया

author img

By

Published : Feb 28, 2022, 11:09 PM IST

मुजफ्फरपुर में दहेज के लिए हत्या

मुजफ्फरपुर में दहेज हत्या का मामला सामने आया है. मृतका की बहन ने आरोप लगाया है कि सुसराल पक्ष ने पहले विवाहिता को मार दिया और बिना किसी को बताए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

मुजफ्फरपुर: बिहार में दहेज को लेकर आए दिन हत्या होती (murder for Dowry in Bihar) रहती है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के केरमाडीह गांव का है. जहां एक विवाहिता को सुसराल पक्ष मोटर बाइक के लिए परेशान कर रहे थे. जब इस बात की सूचना विवाहिता की बहन को लगी तो वह उसे बुलाने पहुंच गई. लेकिन ससुराल पक्ष ने ले जाने से मना कर दिया. कुछ दिन बाद फोन पर सूचना मिली की विवाहित की मृत्यु हो गई है. साथ ही उसका दाह संस्कार भी कर दिया गया. मृतका की बहन ने अब इस मामले की शिकायत थाने में की है.

यह भी पढ़ें: जमुईः दहेज की मांग ने फिर ले ली विवाहिता की जान, ससुरालवाले फरार

जानकारी के अनुसार अहियापुर थाना क्षेत्र के विजय छपड़ा गांव निवासी अनीता देवी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें बताया गया कि सात महीने पहले उसकी बहन विमल कुमारी की शादी केरमाडीह गांव निवासी अमोद सहनी के साथ हुई थी. शादी हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में किया गया था. शादी के एक महीने तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन कुछ दिन बाद उसके साथ मारपीट होने लगा. ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता से मोटर बाइक की मांग कर रहे थे.

विवाहिता के माता पिता नहीं है, ऐसे में मोटर बाइक देने में असमर्थता जताने पर सुसराल पक्ष के लोग और ज्यादा प्रताड़ित करने लगे. जब इस बात की जानकारी मिली तो बीते 20 फरवरी को बहन को विदा कराने उसके ससुराल केरमाडीह पहुंची. लेकिन सुसराल पक्ष के लोगों ने विदा करने से इंकार कर दिया. फिर 26 फरवरी को ससुराल पक्ष के लोगों ने अचानक फोन कर बताया कि उनकी बहन की मृत्यु हो गई हैं. साथ ही शव का दाह-संस्कार कर दिया गया.

मृतका की बहन ने मृतका के पति, सास और ननद पर हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष अरविंद पासवान (SHO Arvind Paswan) ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं. जांच के बाद ही मामले पर कुछ कहा जा सकता है. जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बगहा में दहेज के लिए दो बच्चों की मां की हत्या, पति गिरफ्तार, सास-ननद फरार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.