मुजफ्फरपुर ब्लास्ट मामला: पति की हत्या के आरोप में महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 3:32 AM IST

पति की हत्या मामले में पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में बीते दिनों एक मकान में जोरदार धमाके के साथ आग लग गयी थी. जांच के दौरान पुलिस ने कमरे के अंदर रखे एक ड्रम से एक अधजला शव बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने मृतक के पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

मुजफ्फरपुर: बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र में प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या (Murder) करने के मामले में पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस (Police) महिला और उसके प्रेमी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: जोरदार धमाके के बाद फ्लैट में लगी आग, अधजला शव बरामद

बीते दिनों सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के श्रीराम मंदिर बालूघाट के पास किराये के मकान में एक महिला ने अपने प्रेमी के संग मिलकर अपने पति की हत्या कर शव के कई टुकड़े कर दिया था. जिसके बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को अपने ही कमरे में एक प्लास्टिक के ड्रम में नमक, ब्लीचिंग पाउडर और फिनाइल के साथ रख दिया था. इसके बाद सभी फरार हो गए.

देखें ये वीडियो

शनिवार की रात मकान के उपर वाले कमरे में अचानक जोर धमाका हुआ और कमरे में आग लग गयी. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने के बाद पुलिस और अग्निशमन की टीम जब फ्लैट में घुसी तो कमरे से एक व्यक्ति का अधजला शव एक डब्बे से बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने फ्लैट को सील कर दिया.

इस घटना में पुलिस और एफएसएल की टीम ने जांच कर वारदात का खुलासा किया. जिसके बाद एसएसपी ने हत्या को लेकर विशेष टीम का गठन किया. जहां विशेष टीम ने आरोपी पत्नी राधा और उसके प्रेमी सुभाष शर्मा को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों से आरोपियों से नगर थाने में विशेष निगरानी में पुलिस ने दोनों से पूछताछ की.

पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी टाउन रामनरेश पासवान ने बताया कि मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में कुल चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस भी जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:श्रमजीवी एक्सप्रेस की पैंट्री कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, 11 कर्मी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.