मुजफ्फरपुर: पोखर से बॉल निकालने के दौरान डूबने से 3 बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

author img

By

Published : Nov 20, 2021, 10:22 PM IST

Three children died due to drowning in Muzaffarpur

बिहार के मुजफ्फरपुर में पोखर में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पोखर में डूबने से तीन बच्चों की मौत (Children Died Due To Drowning) हो गई है. मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के शिवराहा वासुदेव का है. यहां पोखर से बॉल निकालने के क्रम में तीन बच्चे डूब गए. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जाल फेंककर तीनों का शव पोखर से बाहर निकाला. इस हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

यह भी पढ़ें - नदी में डूबने से तीन बच्चियों की गई जान, एक को बचाने में दो बहनें भी कूदी

मृतकों की पहचान अमित कुमार के 9 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार, 8 वर्षीय आयुष कुमार और अजय कुमार के 7 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मृतक बच्चों के परिजनों ने बताया कि तीनों बच्चे क्रिकेट खेलने के लिए पोखर के किनारे गए थे. इस दौरान क्रिकेट खेलने के दौरान बॉल पोखर में चला गया. जिससे निकालने के के क्रम में पैर फिसलने से अमित पोखर में डूबने लगा. उसे बचाने के क्रम में अन्य दोनों बच्चे भी डूब गए.

पोखर में डूबने से तीन बच्चों की मौत

इस घटना की सूचना तब लगी जब काफी देर तक बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजन खोजबीन करने निकले गए. इस दौरान लोगों ने देखा कि तीनों बच्चों का शव पोखर के पानी में उतराया हुआ है. ग्रामीणों ने जाल फेंकर तीनों शवों को बाहर निकाला और इस घटना की सूचना पुलिस को दी.

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. थानेदार विजय कुमार ने बताया कि डूबने से तीन बच्चों की मौत हुई है. परिजन का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है.

यह भी पढ़ें - बेगूसराय: बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए 3 दोस्तों की डूबने से मौत

नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.