मुजफ्फरपुर में रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कबाड़ की दुकान से 13 बोरी रेल इंजन के पार्ट्स बरामद

author img

By

Published : Nov 18, 2022, 11:24 AM IST

Updated : Nov 25, 2022, 4:54 PM IST

ल इंजन से चोरी की गई लाखों रुपए की सामान बरामद

मुजफ्फरपुर में रेल पुलिस और स्पेशल विजिलेंस टीम की संयुक्त छापेमारी में रेल इंजन से चोरी किए गए लाखों रुपए के सामान को बरामद किया गया है. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. हालांकि इस दौरान गोदाम का मालिक भागने में सफल रहा. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पढ़ें

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में रेल पुलिस और रेल विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की है. इस छापेमारी में रेल इंजन से चोरी किए गए लाखों रुपये के तांबा और एल्यूमीनियम का स्क्रैप बरामद किया गया. पुलिस ने गुरुवार देर रात जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही स्थित साहू बर्तन भंडार में छापेमारी (Rail police and special vigilance team raid) कर सभी सामान को बरामद किया है. इस छापेमारी से शहर में हड़कंप मच गया है. छापेमारी में मुजफ्फरपुर आरपीएफ के अलावा गरहरा और सोनपुर आरपीएफ की टीम को तैनात किया गया था.

ये भी पढ़ें- OMG! बिहार में 60 फीट लंबा लोहे का पुल चोरी, गैस कटर से काटा.. गाड़ी पर लादकर ले गए

मुजफ्फरपुर में रेलवे इंजन के पार्ट्स चोरी : बताया जा रहा है कि बरौनी के पास गरहरा रेलवे यार्ड में खराब इंजन लगाया जाता है. जहां से एक संगठित गिरोह के लोगों ने रेल इंजन में लगे तांबा का तार और एलुमिनियम के पार्ट्स को चोरी कर बिहार के विभिन्न जिले के विभिन्न स्क्रैप कारोबारी के हाथों बेच दिया करता था. जब इस बात का खुलासा हुआ तो रेल पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

कबाड़ की दुकान से 13 बोरी कल पुर्जे बरामद : इसके बाद रेल पुलिस ने गरहरा के आसपास के इलाकों से तीन चोरों को पकड़ा. इस गिरोह के सरगना चंदन कुमार से पूछताछ के आधार पर मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के प्रभात नगर कॉलोनी के मनोहर लाल साह के स्क्रैप गोदाम (कबाड़) पर छापेमारी की गई. जहां से चोरी हुए 13 बोरा रेलवे के इंजन पार्ट्स बरामद किए गए. जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है.

गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार, स्क्रैप मालिक फरार : छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस की टीम ने मौके से गोदाम के मुंशी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं छापेमारी की भनक लगते ही स्क्रैप गोदाम के मालिक मनोहर लाल साह छत के रास्ते भागने में सफल रहे. जिसकी तलाश अभी भी जारी है. वहीं पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"यह एक संयुक्त छापेमारी थी. जिसमें गरहरा के पास में बीते साल हुए रेलवे इंजन के पार्ट्स को चोरी मामले में एक प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इस मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद आगे की करवाई की जा रही है."- अख्तर शमीम खान, विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ें: बिहार में ये कैसा बहार है! चोरों ने फिर की पुल की चोरी, ब्रिज का 70% हिस्सा काटकर ले गए

ये भी पढ़ें: बिहार में दिनदहाड़े की थी लोहे पुल की चोरी, मोस्टवांटेड गांधी चौधरी गिरफ्तार

Last Updated :Nov 25, 2022, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.