मुजफ्फरपुर: देश भर में सावन का पावित्र महीना चल रहा है. एसे मुजफ्फरपुर जिले के बीबीगंज चित्रकूट नगर में उस समय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा जब एक चमत्कार होने की खबर सामने आई. सावन के पावन महीने में जहां शिव भक्तों में गजब की आस्था दिखती है इसी बीच इस जगह स्थित बाबा सोमेश्वर स्थान शिव मंदिर में नंदी महाराज की मूर्ति अचानक जल पीने लगी. जिसे देख भक्त उत्साह से झूम पड़ें और नंदी महराज को एक-एक जला पिलाने के लिए लोगों भीड़ जमा हो गई.
पढ़ें-Sawan first Somwari: शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़..पहली सोमवारी आज
चमत्कार या अफवाह: यह चमत्कार है या कुछ और यह तो वक्त बताएगा. हालांकि शिव भक्तों में ऐसी मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ के पावन सावन महीने में इस तरह का चमत्कार हुआ है. यह अपने आप में महत्वपूर्ण है, लोग यह भी बताते हैं कि इस तरह का चमत्कार बाबा की कृपा से ही होता है. आसपास के लोगों का मानना है कि भक्तों पर बाबा की असीम कृपा है इसलिए इस तरह का चमत्कार देखने को मिला है.
लोगों ने नंदी महराज को पिलाया जल: इस तरह के चमत्कार की बात सुनने के साथ पूरे मोहल्ला वासी, स्थानीय लोग और राहगीर सभी की भीड़ उमर पड़ी. एक-एक कर लोग नंदी बाबा को जल पिलाने लगे. वहीं मंदिर कमेटी के सदस्यों के द्वारा भीड़ को बढ़ता देख सभी शिव भक्तों को मंदिर से बाहर निकाला गया. मंदिर के सदस्य यह सोच कर परेशान होने लगे कि बढ़ती भीड़ से किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो जाए. बता दें कि लोग इस चमत्कार को देखने के लिए आतुर हैं और लगातार मंदिर पहुंच रहे हैं.