प्रेम प्रसंग में युवक के पिता की गला रेतकर हत्या.. नवविवाहिता को लेकर फरार है बेटा

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 10:37 PM IST

मुजफ्फरपुर में हत्या

मुजफ्फरपुर में एक बेटा गांव की नवविवाहिता महिला लेकर भाग गया. इधर, पिता को किसी ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या (Muzaffarpur Crime News) कर दी.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बेट के प्रेम प्रसंग में पिता की जान (Murder In Muzaffarpur) चली गयी. दरअसल, बेटा गांव की एक नवविवाहिता को लेकर फरार हो गया. इसी बीच पिता अपने घर के दरवाजे पर सो रहा था, तभी किसी ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. ये घटना मीनापुर थाना क्षेत्र के बंगुल गांव की है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. अभी तक हत्यारा कौन है, इसका खुलासा नहीं हो सका है.

यह भी पढ़ें: सुपौल में संदिग्ध हालत में युवक की मौत, पिता ने पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप

धारदार हथियार से हमला करके हत्या: गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. स्थानीय लोगों की माने तो युवक के प्रेम प्रसंग को लेकर उसके पिता की हत्या की गयी है. वहीं बेटा गांव की नवविवाहित को लेकर फरार है. जानकारी के अनुसार युवक के पिता लाल मोहन राय को अपने घर के दरवाजे पर सो रहा था. उसी अवस्था में सोमवार की रात किसी ने धारदार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी. हत्या की इस वारदात से आसपास के इलाके में तनाव का माहौल है.

"देर रात एक व्यक्ति की दरवाजे पर ही गला रेत कर हत्या की गई है. पुलिस की शव का पोस्टमार्टम करवाया है. कई तरह की बातें सामने आ रही है. सभी बिंदुओं पर पुलिस की टीम जांच पड़ताल कर रही है. मामला काफी संदिग्ध है, अभी कुछ भी कह पाना उचित नहीं होगा. फिलहाल परिजनों ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है" -मनोज पांडे, पूर्वी डीएसपी, मुजफ्फरपुर

पुलिस हत्या के रहस्य सुलझाने में जुटी: पुलिस हत्या के इस मामले को सुलझाने में जुटी है. पुलिस की टीम हर पहलू को केंद्र में रखकर मामले की जांच कर रही है. फिलहाल शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. मामला काफी संदिग्ध है, नविवाहिता के परिजन ने हत्या को अंजाम दिया है या किसी ने मौके का फायदा उठाकर पुरानी रंजिश में हत्या की है, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है. मृतक के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराने थाने में आवेदन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.