मुजफ्फरपुर ICICI बैंक लूट: मास्क पहनकर आए लूटेरे, बैंक के साथ ग्राहकों का भी पैसा लूटा

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 10:11 PM IST

लूट कांड के आरोपी का तस्वीर आया सामने

मुजफ्फरपुर में बैंक लूट (Robbery In Muzaffarpur) को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि अपराधियों ने मुजफ्फरपुर के आईसीआईआई ब्रांच में अपराधियों ने 13 लाख 45 हजार और ग्राहकों के 71 हजार रुपए लूट लिए. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर: बिहार में एक बार फिर से बड़ी लूट (Loot in Icici Bank At Muzaffarpur) की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस बार अपराधियों ने मुजफ्फरपुर में तांडव मचाया है. आईसीआईसीआई बैंक से अपराधियों ने 13 लाख 45 हजार की लूट की. वहीं, 71 हजार कैश की लूट की है. इस लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें अपराधी मास्क लगाकर बैंक में घुसते दिख रहे हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में ICICI बैंक से 15 लाख की लूट, 3 अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

आईसीआईसीआई बैंक में करीब 15 लाख की लूट: जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही में स्थित आईसीआईसीआई बैंक को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया. तीन की संख्या में आए अपराधियों ने हथियार के बल पर वारदात को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. बैंक लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कई थानों की पुलिस के साथ-साथ वरीय अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अपराधियों ने लूटपाट के दौरान ग्राहक और बैंक कर्मी को गन प्वाइंट पर लेकर पहले चेस्ट के बाहर रखे कैश को अपने बैग में डाला और फिर बैंक में पैसा जमा करने के लिए लाइन में खड़े ग्राहकों से भी लूटपाट कर ली. इस दौरान एक दो ग्राहक और बैंक कर्मी की पिटाई भी की गई और गोली मारने की धमकी दिया. जिससे बैंक कर्मी और ग्राहक डर गये.

जांच के लिए टीम की गई गठित: पुलिस की माने तो इस लूट कांड के उद्भेदन के लिए कई टीमें गठित की गई है. जो विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल में जुटी है. कुछ बैंक कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है. साथ ही साथ बैंक में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है, जिसमें तीन अपराधी अपना चेहरा मास्क से ढक कर बैंक में प्रवेश करते दिख रहे हैं. मुजफ्फरपुर के सदर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र मिश्रा ने पूरे मामले पर बताया कि अब तक जांच पड़ताल में बैंक से 13 लाख 45 हजार तथा ग्राहकों से 71 हजार कैश की लूट हुई है. पुलिस को इस दौरान बैंक के पास संदिग्ध हालत में लगे एक पल्सर बाइक भी मिला है. जिसकी जांच पड़ताल चल रही है.

अपराधियों की खंगाली जा रही कुंडली: बताते चलें कि पुलिस सूत्रों की मानें तो हाल ही के दिनों में बैंक लूट सहित अन्य लूट कांडों में शामिल शातिर अपराधियों की कुंडली खंगाली जा रही है, जो हाल ही के दिनों में जमानत पर जेल से बाहर आए हैं. वहीं, आपको बताते चलें कि लूट कांड की ऐसी वारदात इस बैंक में पहली बार नहीं हुई है. इससे पूर्व भी दिनदहाड़े हो चुकी है. इसी बैंक में लूट. वहीं दूसरी ओर आपको बताते चलें कि विगत कई वर्षों में मुजफ्फरपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक लूट की घटनाओं में सदर थाना इलाका अव्वल रहा है. लगातार बैंक लूट के साथ साथ सबसे बड़े सोना लूटकांड भी इसी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने अंजाम दिया है.

गहनता से मामले की हो रही जांच: मामले पर बात करते हुए नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने बताया कि 'इस पूरे घटनाक्रम की पुलिस गहनता से जांच में जुटी है. मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बारे में और भी जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी'.

सीसीटीवी कैमरे की ली जा रही मदद: मुजफ्फरपुर बैंक लूट कांड मामले में बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि विगत कुछ समय पहले सदर थाना अंतर्गत आईसीआईसीआई बैंक में तीन अपराध कर्मियों द्वारा 1300000 लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया में पता चला है कि 3 अपराध कर्मी बाइक पर सवार होकर बैंक आए थे. स्थानीय पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर जाकर लोगों से और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पहचान की जा रही है.

''जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा उन्होंने बताया कि किसी टीवी के माध्यम से अपराधी किस और भागे हैं. उन्हें पकड़ने को लेकर छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा बैंक के कर्मचारी के साथ-साथ उस समय मौजूद आम लोग से भी पूछताछ की जा रही है. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे और बाहर लगे कैमरे के माध्यम से वाहन के नंबर प्लेट और अपराधी की पहचान में मुजफ्फरपुर में जुटी है''- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, बिहार पुलिस मुख्यालय

ये भी पढ़ें- बेतिया में गन प्वाइंट पर बैंक लूट, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक को अपराधियों ने बनाया निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.