मुजफ्फरपुर में फैक्ट्री का चिमनी गिरा.. एक की मौत.. दूसरा घायल

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 5:44 PM IST

मुजफ्फरपुर में चिमनी गिरने से एक की मौत

मुजफ्फरपुर में फैक्ट्री का चिमनी गिरने से मजदूर की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा हुआ है. एक फैक्ट्री का पुराना चिमनी मजदूर पर गिर (Chimney Collapse In Muzaffarpur) गया. चिमनी के नीचे दबने से उसकी मौत (Labour Died In Muzaffarpur) हो गयी. जबकि एक अन्य मजदूर को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए SKMCH में भर्ती कराया गया है. घटना बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 की है.

यह भी पढ़ें: पटना के मसौढ़ी में दिवाल गिरने से बच्ची की मौत.. 2 घायल

मेडिकल वेस्टेज प्लांट में हुआ हादसा: जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में यह हादसा हुआ है. यहां स्थिति मेडिकल वेस्टेज प्लांट मेडिकेयर में पुरानी चिमनी को हटाया जा रहा था. इसी दौरान वह चिमनी टूट गयी. हादसा इतने तेजी से हुआ कि दो मजदूर चिमनी के चपेट में आए गए. जिसमें एक की मौत हो गयी तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है. मृतक मजदूर की पहचान 35 वर्षीय रहमत के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर की चपेट में आकर बच्ची की मौत, मां के साथ लौट रही थी घर

पुलिस हिरासत में कंपनी का मैनेजर: मृतक के परिजनों ने कंपनी के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि घटना के बाद इलाज मिलने से देरी हुई है. जिस कारण उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने कंपनी के मैनेजर और ठेकेदार को हिरासत ले लिया है. फिलहाल दोनों को थाने में लाकर पूछताछ जारी है. वहीं शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.

"फैक्ट्री का चिमनी गिरने से एक मजदूर की मौत हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गयी थी. फिलहाल इस मामले में कम्पनी के मैनेजर और ठेकेदार को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. मामले की जांच चल रही है" -कुंदन कुमार, थानाध्यक्ष, बेला थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.