Muzaffarpur News: खेलने के दौरान नदी में डूब गया 4 वर्ष का बच्चा, परिवार में मचा कोहराम

Muzaffarpur News: खेलने के दौरान नदी में डूब गया 4 वर्ष का बच्चा, परिवार में मचा कोहराम
मुजफ्फरपुर में एक वर्षीय मासूम बच्चे की डूबने से मौत हो गयी. वह खेलने के क्रम में अकेले नदी किनारे पहुंच गया था. जहां उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गया. इससे पहले की बच्चे को पानी से बाहर निकाला जाता, उसकी मौत हो चुकी थी.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक चार साल की बच्चे की डूबने से मौत हो (Child Died Due To Drowning In Muzaffarpur) गयी. ये घटना औराई थाना क्षेत्र के मधुबन प्रताप देसी गांव हुई है. मृत बच्चा अपने पिता के साथ घर से बाहर निकला थी. इसी दौरान बच्चा खेलते-खेलते पास के नदी के पास पहुंच गया. जिसकी जानकारी पिता को नहीं हुई. इससे पहले की बच्चे पर किसी की नजर पड़ती, वह फिसल कर नदी में जा गिरा और उसकी मौत हो गयी.
यह भी पढ़ें: खगड़िया में नाव हादसा: 2 लोगों की डूबने से मौत.. 6 को बचाया गया
पैर फिसलने के कारण नदी में गिर गया बच्चा: मृतक बच्चे की पहचान मधुबन बेसी गांव निवासी सुशील गिरी के 4 वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार के रूप में हुई है. वह मंगलवार सुबह करीब 8 बजे पिता के साथ घर से बाहर गया था. खेलने के क्रम में वह नदी किनारे पहुंच गया. जहां उसका पैर फिसल गया और पानी में गिर पड़ा. डूबते हुए बच्चे को देखकर लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. इससे पहले की बच्चे को नदी के पानी से बाहर निकाला जाता, वह डूब चुका था.
डूबने से बच्ची की हुई मौत, मचा कोहराम: स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश नदी में की गयी. काफी खोजबीन के बाद बच्चा तो मिल गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, बच्चे की मौत की पुष्टि होते ही उसके घर में कोहराम मच गया. मासूम की मौत से गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने बच्चे के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया.
