मुजफ्फरपुर में उप मुखिया की गोली मारकर हत्या, आरोपी को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

author img

By

Published : Oct 3, 2022, 8:07 AM IST

Updated : Oct 3, 2022, 12:46 PM IST

मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर

बिहार के मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर (Double murder In Muzaffarpur) का मामला सामने आया है. जिले के पारू प्रखंड में एक उप मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसके बाद भीड़ ने हत्या के आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर (Double murder In Muzaffarpur) का मामला सामने आया है. पारू थाना क्षेत्र में उपमुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद आरोपी को भी लोगों ने पकड़कर वहीं पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: बिहटा में बालू उठाव को लेकर हुई फायरिंग में 1 की मौत, SSP ने की पुष्टि

मुजफ्फरपुर में उपमुखिया की गोली मार कर हत्या: मामला मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र का है. जहां मलाही पंचायत के उप मुखिया पंकज कुमार साहनी (UPMUKHIYA Pankaj Kumar Sahni Murder In Muzaffarpur) को शराब पार्टी के बाद ग्रामीण गौरव कुमार उर्फ भुटकुन गोली को मारकर हत्या कर दिया. जिसके बाद पार्टी में मौजूद अन्य लोगों ने आरोपित युवक को धर दबोचा और मौके पर ही पीट-पीटकर हत्या कर दी.

आक्रोशित लोगों ने हत्यारे को पीटकर मार डाला: स्थानीय लोगों ने बताया कि उप मुखिया और आरोपित युवक का पहले ही तू तू मैं मैं हुआ. जिसके बाद गौरव ने उपमुखिया ने शराब पार्टी के समाप्त होने के बाद ही गोली मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतक के शव को कब्जे में लिया और लोडेड पिस्तौल भी बरामद किया. घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है.

"आपसी रंजिश में प्रथम दृष्ट्या घटना को अंजाम दिया गया है. मौके से घटना में उपयोग किये गये हथियार को बरामद हुआ है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है और पुलिस कार्रवाई में जुटी है. दोनों पक्ष के तरफ से अभी तक शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.'' - कुमार चंदन, सरैया एसडीपीओ

यह भी पढ़ें: छपरा में बालू माफियाओं पर बड़ी कारवाई, करोड़ों का बालू जब्त

Last Updated :Oct 3, 2022, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.