क्या आप जानते हैं बिहार के किस गांव में होती है चमगादड़ की पूजा? ग्रामीण करते हैं 'बादुर' की रक्षा

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 1:41 PM IST

bat worship in Muzaffarpur

आमतौर पर चमगादड़ों की तुलना निशाचर या वैम्पायर से होती है. यही वजह है की पूरी दुनिया में चमगादड़ को अशुभ माना जाता है. लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर में एक गांव ऐसा है जहां चमगादड़ों को सुख समृद्धि का प्रतिक मानते हुए पूजा की जाती है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

मुजफ्फरपुर: बिहार के कई गांवों में चमगादड़ों की पूजा (Worship Of Bats) की जाती है. इन्हीं में से एक गांव है मुजफ्फरपुर के मुशहरी प्रखंड का बादुर छपरा (Badur Chhapra), जहां चमगादड़ों को अशुभ नहीं बल्कि शुभ माना जाता है.लोग इसे अपना ग्राम देवता मानते हैं. यहां लोगों का ऐसा विश्वास है कि ये ग्राम देवता उनकी रक्षा करते हैं और आने वाली विपत्ति और बाधा को दूर करते हैं.

यह भी पढ़ें- पूर्णिया में भोले नाथ का है अनोखा मंदिर, बर्फाभिषेक से होती है शिव की आराधना

कोरोना वायरस (Coronavirus ) के फैलने की एक बड़ी वजह चमगादड़ को भी माना जा रहा है. आमतौर पर लोग चमगादड़ से भयभीत रहते हैं. उनकों वैम्पायर भी माना जाता है. लेकिन मुशहरी प्रखंड के बादुर छपरा गांव में लोगों को चमगादड़ों से डर नहीं लगता बल्कि ग्रामीण इनकी पूजा करते हैं और उन्हें ग्राम देवता मानते हैं.

देखें वीडियो

मुजफ्फरपुर के मुशहरी प्रखंड मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित बादुर छपरा गांव पिछले सैकड़ों वर्षों से चमगादड़ों की आश्रयस्थली के रूप में पहचाना जाता है. जहां गांव के एक छोर पर दो तालाब के पास बने भगवान दुधनाथ महादेव मंदिर के आसपास लाखों की तादाद में चमगादड़ रहते हैं. ये चमगादड़ पीपल, बरगद, नीम, पाकुड़,महुआ,इमली और एक जंगली पेड़ पर आसानी से लटके हुए देखे जा सकते हैं.

बाबा दुधनाथ महादेव मंदिर के पुजारी की मानें तो उनके गांव में लगभग एक किलोमीटर के दायरे में चमगादड़ों का बसेरा है. लेकिन सबसे अधिक चमगादड़ मंदिर और उसके तालाब के आसपास ही वास करते हैं. जहां चमगादड़ों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. मंदिर के पुजारी के अनुसार चमगादड़ उनके पूरे गांव की रक्षा करते हैं. इसलिए ग्रामीण उनको अपना ग्राम देवता मानते हैं. यही कारण है कि उनका गांव पुरखों के समय से चमगादड़ के लिए मशहूर है.

"चमगादड़ को हमलोग बादुर के नाम से पुकारते हैं इसलिए हमारे गांव का नाम ही बादुर छपरा पड़ गया है. बाबा दुधनाथ का मंदिर है यहां लाखों की संख्या में चमगादड़ हैं. यह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. हमारे लिए ये लक्ष्मी है, हमारा धरोहर है. दूर दूर से लोग इन्हें देखने आते हैं."- आनंद झा, पुजारी, बाबा दुधनाथ मंदिर,बादुर छपरा

यहां लोगों का ऐसा विश्वास है कि चमगादड़ ग्राम देवता की तरह है. जो यहां के लोगों की रक्षा करते हैं और आने वाली विपत्ति एवं महामारी से बचाव भी करते हैं. यही वजह की इस गांव में चमगादड़ों को धन और लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, इसलिए आसपास के ग्रामीण चमगादड़ों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. इस गांव में पूरे विधि विधान से चमगादड़ों की पूजा की जाती है.

"चमगादड़ के कारण यह मंदिर है. हमलोग इन्हें धार्मिक दृष्टि से देखते हैं. लोग दूर दूर से यहां इन्हें देखने आते हैं. किसी तरह का कोई डर नहीं है. ये हमारे देवता हैं, जो विपत्ति और महामारी से हमारी रक्षा करते हैं."- अभिषेक कुमार, ग्रामीण

यह भी पढ़ें- पश्चिमी चंपारण: जंगल के बीच बसी नरदेवी की महिमा है अपार, दूर-दूर से आते हैं भक्त

यह भी पढ़ें- गया में कोरोना महामारी पर आस्था भारी, मार्कंडेय महादेव मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.