बीच सड़क पर पति को कॉलर पकड़कर पीटती रही पत्नी, देखती रही पुलिस

author img

By

Published : Dec 23, 2020, 8:49 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 10:29 PM IST

wife husband drama in munger

अनुमंडल कार्यालय के पास पति-पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े का हाई वोल्टेज ड्रामा चला. इस दौरान वहां पर काफी भीड़ लगी रही. वहीं, महिला अपने और अपने बच्चों के भरण पोषण के लिए खर्चे की मांग करते हुए अपने पति की पिटाई करती रही.

मुंगेर: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर अनुमंडल कार्यालय के पास एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जब एक महिला ने अपने पति को बीच सड़क पर कॉलर पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी. इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोगों का जमावड़ा लगा रहा. लेकिन किसी ने भी इन्हें रोकने की जहमत नहीं उठाई.

wife husband drama in munger
पति की पिटाई करती महिला

अपने पति की पिटाई कर रही महिला ने बताया कि उसकी शादी साल 2002 में ही हुई थी. शादी के बाद वो अपने पति के साथ कोलकाता रहने चली गई. लेकिन उसका पति अपने रिश्तेदार में ही किसी महिला के चक्कर के कारण वापस मुंगेर आ गया और कभी लौटकर नहीं गया. वो पिछले 18 सालों से उससे दूर रहता है. ना ही मिलता है और ना ही घर चलाने का खर्च देता है. हमने इसके खिलाफ परिवारवाद भी दायर किया है, लेकिन अब तक मामला कोर्ट में लंबित है. आज यह मुझे कोर्ट में मिला तो मैं भरण पोषण का खर्चा मांग रही हूं. मैं इससे रवैये से तंग आ गई हूं. यह किसी महिला के प्रेम में पागल है और अपनी जमीन जायदाद भी बेच कर उसके बच्चों के नाम कर दिया है. ये उसका भरण पोषण कर रहा है. जबकि इसके 2 बच्चे का मैं किसी तरह लालन पालन कर रही हूं.

पेश है रिपोर्ट

व्यक्ति ने भी महिला पर लगाया आरोप
इसके उलट उस महिला के पति ने कहा कि वो अपने बच्चों से मिलना चाहता है. अपने परिवार के साथ रहना चाहता है, लेकिन उसकी पत्नी रहना ही नहीं चाहती. वो उसे अपने बच्चों से भी मिलने नहीं देती.

wife husband drama
पुलिस की वाहन गुजरी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं

पुलिस पदाधिकारियों ने भी नहीं किया मामले में हस्तक्षेप
बता दें कि किला परिसर में कमिश्नर, डीएम, एसपी, डीआईजी, एसडीओ और डीएसपी सभी का कार्यालय है. उस जगह से पुलिस पदाधिकारी के साथ ही कई अन्य अधिकारियों की भी गाड़ी गुजरी लेकिन किसी ने भी इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया. महिला अपने पति से भरण पोषण का खर्च मांगती रही और लोग तमाशा देखते रहे.

Last Updated :Dec 23, 2020, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.