VIDEO: जब SDO कार्यालय में मिड-डे-मील का खाना दिखाने पहुंच गयी छात्राएं

author img

By

Published : Aug 1, 2022, 10:31 PM IST

Munger

बिहार के मिड डे मिल में कभी छात्रों को कंकर-पत्थर वाला खाना दिया जाता है. तो कभी मरी हुई छिपकली मिलती है. इसी बीच मुंगेर में मध्य विद्यालय गोगाचक की छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. क्या है पूरा मामला देखें वीडियो और पढ़ें रिपोर्ट...

मुंगेर : बिहार में मिड-डे-मील (Mid Day Meal) में गड़बड़ी का मामला अक्सर ही सामने आता रहता है. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही मुंगेर जिले में हुआ है. इस मामले में एसडीओ ने एमडीएम प्रभारी, स्कूल के प्रधानाध्यापक और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जवाब मांगा है. मामला मुंगेर के तारापुर अनुमंडल क्षेत्र में मध्य विद्यालय गोगाचक (gogachak middle school munger) का है.

ये भी पढ़ें - मुंगेर में परीक्षार्थी का हाल देखिए, मोबाइल और टॉर्च के सहारे BA पार्ट वन की दी परीक्षा

छात्राओं ने SDO को खाना दिखाया : छात्राओं का कहना था कि मेन्यू के अनुसार खाना नहीं दिया जाता है. पिछले कई दिनों से इसकी शिकायत की जा रही थी, पर कोई असर नहीं हो रहा था. आखिरकार थक हारकर हमलोग एसडीओ कार्यालय पहुंचे. छात्राओं ने एसडीओ को खाना दिखाया.

''शुक्रवार को पुलाव, चना की सब्जी और सलाद मिलता था. जो अंडा खाते थे उन्हें अंडा मिलता था. जो सेब खाता था उसे सेब दिया जाता था. पिछले सप्ताह भी ऐसे ही किया गया था. ये क्या है.. कारखाना है क्या?'' - श्रेया कुमारी, छात्रा

मांगा गया स्पष्टीकरण : एसडीओ रंजीत कुमार (Tarapur SDO Ranjit Kumar) ने कहा कि मामले की जाच की जाएगी. जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि छात्राएं स्कूल कैंपस से कैसे बाहर निकल गईं. प्रधानाध्यापक इसके लिए जिम्मेदार है. एसडीओ के अनुसार, एमडीएम प्रभारी, प्रधानाध्यापक और बीईओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.