मुंगेरः पुलिस को लगातार दूसरे दिन भी भारी मात्रा में हथियार बरामद करने में सफलता मिली है. कासिम बाजार थाना क्षेत्र (kasim Bazar Police Station) के संदलपुर चौक से पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो तस्कर (smuggler Arrested with weapons in munger) को भी गिरफ्तार किया. जिनके पास से भारी मात्रा में कारतूस और 5 हथियार बरामद किए गए. साथ ही 1 मोबाइल और मोटरसाइकिल भी जब्त की गई.
ये भी पढ़ेंः AK-47 मामले में पति फरार तो पत्नी कर रही थी हथियारों की डील, गिरफ्त में आते ही की चौंकाने वाला खुलासा
इस सम्बंध में आरक्षी अधीक्षक जे जे रेड्डी ने बताया कि मंगलवार को 17.30 बजे संदलपुर चौबटिया के पास वाहन चेकिंग के क्रम में मोटरसाइकिल पर सवार दो शख्स की तलाशी ली गई. जो बृज भूषण कुमार उर्फ आकाश, पिता सतीश पासवान एवं सूरज कुमार पिता गणेश पासवान बताए गए हैं. दोनों नव टोलिया के रहने वाले हैं. ये लोग पुलिस को चौक पर देखकर भागने लगे. भागने के क्रम में ही इनको पकड़ कर तलाशी ली गई.
इस दौरान बृज भूषण कुमार के पास से 1 लोडेड देसी पिस्टल मिला. जिसे अनलोड करने पर चार जिंदा कारतूस और पॉकेट से एक लोडेड मैगजीन जिसे अनलोड करने पर चार जिंदा कारतूस एवं एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया. वहीं सूरज कुमार के पास से एक देसी कट्टा और 315 बोर का तीन मिस फायर गोली बरामद हुआ.
थानेदार द्वारा पूछताछ के क्रम में बृजभूषण द्वारा बताया गया कि ये लोग अवैध हथियार की खरीद बिक्री करते हैं. पूछताछ में दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर सूरज कुमार के घर में रखे बैग से तीन देसी कट्टा एवं 20 पीस जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इस संबंध में एसपी ने बताया कि कुल 31 कारतूस बरामद किए गए हैं. जिसमें 28 जिंदा और तीन कारतूस का खोखा बरामद किया गया. इस मामले में कासिम बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
बरामद हुए हथियार.....
1. देसी कट्टा चार पीस
2. देसी पिस्टल एक पीस
3. देसी पिस्टल का मैगजीन दो पीस
4. जिंदा कारतूस 28 पीस एवं मिस तीन पीस कुल 31 पीस
5. एक सैमसंग कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल
6. एक होंडा साइन मोटरसाइकिल
ये भी पढ़ें- '70 लाख टैक्स देता हूं नीतीश जी.. रोज मिल रही धमकी, क्या छोड़ दूं बिहार?'
बता दें कि पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मंगलवार और बुधवार को छापेमारी कर अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया. लगातार दो दिन में तीन तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. बुधवार को जहां दो तस्कर गिरफ्तार हुए, वहीं इससे पहले मंगलवार को मुंगेर पुलिस की स्पेशल टीम डीआइयू और मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक महिला को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP