मुंगेर में डबल मर्डर.. देवर भाभी की गोली मारकर हत्या.. पुलिस की वर्दी में मिली तस्वीरें

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 12:46 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 2:21 PM IST

दोहरे हत्याकांड से दहला मुंगेर

मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र के कंतपुर गांव में दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. अपने-अपने कमरे में सो रहे एक युवक और एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृत महिला का नाम राशि वारसी है. वह एक सप्ताह पहले अपने घर कंतपुर तीज पर्व करने आयी थी. मृत मनीष कुमार प्राइवेट टीचर था और घर पर ही ट्यूशन पढ़ाया करता था. दोनों रिश्ते में देवर भाभी थे.

मुंगेर : रिश्ते में देवर और भाभी की अज्ञात अपराधियों ने सिर में गोली मार कर उस समय हत्या कर दी जब दोनों अपने-अपने कमरे में सोए हुए थे. दोहरे हत्याकांड की घटना मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र (New Ramnagar police station area of ​​Munger) के कंतपुर गांव की (double murder in Munger) है. सुबह जैसे ही दोनों की हत्या की बात ग्रामीणों ने सुनी, उनके घर पर देखने वालों का हुजूम लग गया. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने स्थानीय थाना नया रामनगर को सूचना दी. जिसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें :-मुंगेर: CISF जवान की पत्नी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या

महिला के एसपी होने का दावा : नया रामनगर थाना क्षेत्र में एनएच-80 के पास कंतपुर में 30 वर्षीय मनीष कुमार और 35 वर्षीय राशि वारसी की बीती रात गोली मार कर हत्या कर दी गई. परिजनों से पूछा गया तो मृतक मनीष कुमार की वृद्ध मां सीता देवी और भाई श्रवण कुमार ने बताया कि उसकी भाभी राशि वारसी बिहार पुलिस में पुलिस अधीक्षक के पद पर अभी गोपालगंज में पदस्थापित है और तीज पर्व करने को लेकर चार दिन पूर्व ही घर आई थी. मृतिका राशि वारसी के पति मनोज कुमार साह मध्य प्रदेश के इंदौर में धागा फैक्ट्री में काम करते हैं. वहीं उन्होंने बताया कि मनीष कुमार प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था. हालांकि एसपी होने की बात झूठी निकली.

गोली चलने की आवाज सुनकर भी नहीं उठे घर वाले : श्रवण कुमार ने बताया की मंगलवार की देर रात करीब एक बजे जब सभी अपने-अपने कमरे में सोए हुए थे, तभी कहीं से गोली चलने की आवाज सुनाई दी, पर ऐसा नहीं लगा की वह गोली घर में चली. इसी कारण वे लोग नहीं उठे और सोए ही रहे. सुबह जैसे ही 6 बजे जागे तो देखा कि उसके भाई और भाभी की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. डीएसपी नंद जी प्रसाद अपने दल बाल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं.

''दो हत्या की बात सामने आई है. घटना की छानबीन की जा रही है. घर से खोखा बरामद किया गया है. जल्द ही इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा. महिला की कई ऐसी तस्वीरें मिली, जिसमें वो पुलिस की वर्दी में है. इस बात की भी जांच की जा रही है.'' - नंद जी प्रसाद, डीएसपी

गोपालगंज के एसपी ने किया इनकार : इस बीच, घर से राशि वारसी की कई ऐसी तस्वीरें मिली, जिसमें वो पुलिस की वर्दी में है. हालांकि पुलिस इन तस्वीरों की पड़ताल कर रही है. इस बारे में जब ईटीवी भारत ने गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार से बात की तो उन्होंने अपने जिले में राशि वारसी नाम की किसी महिला पुलिस अधिकारी के होने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि इस जिले में इस नाम की कोई महिला पुलिस अधिकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें :-मुंगेर में मां-बेटी की पत्थर से कूचकर हत्या, 4 गिरफ्तार

Last Updated :Aug 24, 2022, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.