मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, हथियार बनाते 2 गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 7:39 PM IST

मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, हथियार बनाते 2 गिरफ्तार

मुंगेर में गैराज की आड़ में चल रहे अवैध मिनीगन फैक्ट्री का मुंगेर पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार के साथ मिनी गन फैक्ट्री चलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

मुंगेर: मुंगेर में गैराज की आड़ में चल रही मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने पर्दाफाश (Mini gun factory busted in Munger) किया है. मुंगेर के एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जला रेड्डी (Munger SP Jaggunath Reddy Jala Reddy) को गुप्त सूचना मिली थी कि ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के दुर्गा दास तुलसी रोड में स्थित एक गैराज में अवैध रूप से हथियार बनाने का काम कराया जा रहा है. इस सूचना के बाद एसपी ने ईस्ट कॉलोनी थाना प्रभारी विजय कुमार यादवेंदु और आदर्श थाना जमालपुर के थाना प्रभारी सर्वजीत कुमार के नेतृत्व में डीआईओ की टीम को शामिल करते हुए एक टीम का गठन किया.

ये भी पढ़ें :-कुटीर उद्योग की तरह यहां फैला है अवैध हथियार निर्माण का जाल, पंचायत चुनाव के चलते बढ़ी मांग

5 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ हुए दो गिरफ्तार: एसपी के निर्देश पर टीम की ओर से उस गैराज में छापेमारी की गई, जहां से पुलिस ने शैलेश कुमार शर्मा उर्फ टुन्ना शर्मा और मो. नोमान को हथियार बनाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से 5 अर्धनिर्मित पिस्टल और हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया है.

हथियार तस्करी के मामले में पहले भी जा चुका है जेल: मामले का खुलासा करते हुए सदर डीएसपी नंद जी प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. मौके से हथियार सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया शैलेश कुमार पहले भी हथियार तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस मामले की गहराई से छानबीन करने में जुटी है. अनुसंधान कर रही है.

ये भी पढ़ें :-मुंगेर में 5 मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार, हथियार बनाने का उपकरण बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.