मुंगेर में लगी भीषण आग, 6 घर जलकर हुए राख

author img

By

Published : Mar 24, 2022, 9:14 PM IST

Massive fire in Munger

मुंगेर प्रखंड के जानकीनगर पंचायत में शार्ट सर्किट से अचानक आग (fire in munger due to short circuit) लग गयी. देखते ही देखते आग ने कई घरों में पकड़ लिया. इस आगलगी की घटना में 6 घर जलकर राख हो गये.

मुंगेर: जिले के स्थानीय प्रखंड अंतर्गत जानकीनगर पंचायत के हरदियाबाद काली स्थान स्थित महादलित बस्ती में गुरुवार की दोपहर बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक आग (Massive fire in Munger) लग गयी. जिससे 6 घर जलकर पूरी तरह से राख (6 houses burnt in Munger) हो गए. वहीं, आग बुझाने के दौरान एक युवक गिरकर घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगलगी की इस घटना में नकदी, अनाज समेत अन्य सामग्री मिलाकर तकरीबन तीन लाख की संपत्ति क्षति (Property worth lakhs burnt to ashes in Munger) हुई है. सूचना मिलने पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत से आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें- Hyderabad Fire Incident: LJPR नेता बोले- 'हादसे के लिए बिहार सरकार जिम्मेदार, मिले 25-25 लाख का मुआवजा'

शॉर्ट सर्किट से लगी आग: बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर अचानक दिलीप मलिक के कच्चे मकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. जब तक दमकल पहुंचता तब तक आग आसपास के छह घरों में पहुंच चुकी थी. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. आगलगी की इस घटना में दिलीप मलिक, चंदन मलिक, संजय मलिक, लल्लन मलिक, पवन मलिक और छोटू मलिक का आशियाना पूरी तरह से जलकर राख हो गया.

ये भी पढ़ें- सिकंदराबाद में बिहार के 11 मजदूर जिंदा जले, लकड़ी डिपो में हुआ हादसा

प्रशासन ने दिया मदद का भरोसा: वहीं, आगलगी की सूचना पर नया रामनगर थानाध्यक्ष कौशल कुमार, जानकीनगर पंचायत के मुखिया संजीव यादव और वार्ड सदस्य वकील साव घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाने की बात कही और उन्होंने घटना की जानकारी सदर अंचल अधिकारी को दी. अंचलाधिकारी ने बताया कि राजस्व कर्मचारी की रिपोर्ट आने के बाद अग्नि पीड़ितों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.