मुंगेर: कोरोना के चपेट में आये 3 गांव, मचा हड़कंप

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 9:15 AM IST

कंटेनमेंट जोन घोषित

कोरोना के फिर से सिर उठाने से लोग दहशत में आ गए हैं. जमालपुर समेत तीन गांवों में लगभग 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है.

मुंगेर: जमालपुर में कोरोना ने एक बार फिर अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. 3 से अधिक इलाके कोरोना की जद में आ गये हैं. वहीं एक साथ 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर चंदनपुरा गांव को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही इलाके में आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें: पटना पाइलट्स ने भागलपुर बुल्‍स को 2 विकेट से हराया, आज होंगे दो मुकाबले

24 घंटे दंडाधिकारी और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति
जमालपुर प्रखंड के रामनगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 13 में हरियाणा से आए एक मजदूर ने अपने परिवार समेत गांव के 7 लोगों को कोरोना संक्रमित कर दिया है. इस मामले को देखते हुए गांव में 24 घंटे मजिस्ट्रेट के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. गांव के प्रवेश और निकास मार्ग को बल्ले से घेरकर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है. साथ ही युद्ध स्तर पर गांव में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है.

घरों को किया जा रहा सैनिटाइज.
घरों को किया जा रहा सैनिटाइज.

पुन: की जाएगी जांच
इस संबंध में अंचलाधिकारी शंभू मंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि इलाके में प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है. जरूरत होने पर सभी आवश्यक सामानों को उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने लोगों से जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया. संक्रमित पाए गए लोगों की 14 दिनों के बाद पुनः जांच कराई जाएगी. यदि सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आती है तो कंटेनमेंट जोन मुक्त करने का अनुरोध जिला प्रशासन से किया जाएगा.

कंटेनमेंट जोन घोषित.
कंटेनमेंट जोन घोषित.

ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.63 लाख के पार, अब तक 1561 लोगों की मौत

माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित
वहीं दूसरी ओर जमालपुर प्रखंड के राम नगर पंचायत के अलावा ओलीपुर में भी तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही छोटी केशोपुर गांव में भी दो नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इन क्षेत्रों को भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र में 24 घंटे स्वास्थ्य कर्मी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.

लोगों को किया जा रहा जागरूक.
लोगों को किया जा रहा जागरूक.

माइक्रो कंटेनमेंट जोन में घोषित करते हुए गांव के मुहाने पर डॉक्टर की टीम भी रहेगी. प्रभावित इलाके में अगर किन्ही को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होती है तो यह टीम उनके स्वास्थ्य की जांच करेगी. वहीं जरूरत पड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल या बेहतर इलाज के लिए बाहर भी ले जाया जा सकता है. -बलराम प्रसाद, पीएचसी केंद्र के प्रभारी

कोरोना का नया स्ट्रेन जल्दी फैलता है. इससे बचाव के लिए सभी लोग मास्क का प्रयोग करें. सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करें. साथ ही हैंड सैनिटाइजर का भी प्रयोग करें. जिन लोगों ने कोरोना का दूसरा टीका नहीं लगवाया है, वह भी समय पर दूसरा डोज अवश्य ले लें. ऐसा करके हम कोरोना के बढ़ते रफ्तार को कम कर सकते हैं. -डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, सिविल सर्जन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.