नाव से भागने के पहले बेगूसराय का बड़ा आर्म्स डीलर मुंगेर में गिरफ्तार, पंचायत चुनाव में खलल डालने की थी तैयारी

author img

By

Published : Sep 9, 2021, 1:42 AM IST

5 हथियार के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार

बेगूसराय का आर्म्स सप्लायर हथियारों समेत मुंगेर से गिरफ्तार किया गया है. वो नाव से भागने की फिराक में था. कोतवाली पुलिस ने जहाज घाट से नाव पर सवार होने से पहले ही दबोचा लिया. पंचायत चुनाव में इस्तेमाल लिए बदमाशों ने मंगवाए थे हथियार.

मुंगेर: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Eleciton) को लेकर पुलिस महकमा अलर्ट है. वहीं अपराधी तत्व चुनाव हिंसा को अंजाम देने की तैयारी में है. इसी कड़ी में मुंगेर (Munger) जिले की कोतवाली पुलिस ने जहाज घाट से पांच देसी कट्टे के साथ एक बड़े तस्कर को (Arms smugglers Arrest) गिरफ्तार किया. तस्कर प्रिंस कुमार बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल का रहने वाला है. तस्कर ने पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. प्रिंस को वहां के बदमाशों ने हथियार की डिमांड की थी. तस्कर ने मुफस्सिल थाना मिर्जापुर बरदह से हथियार खरीदा था, पुलिस ने वहां भी छापेमारी की.

इसे भी पढ़ें : मुंगेर में धराये दो हथियार तस्कर, 13 पिस्टल और 13 मैगजीन सहित 100 कारतूस बरामद

कोतवाली थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि नाव से हथियार के साथ एक तस्कर गंगापार जाने वाला है, सूचना मिलते ही पुलिस टीम का एक्टिव किया. जहाज घाट पर प्रिंस साहेबपुर कमाल के लिए खुलने वाली नाव का इंतजार कर रहा था. इस दौरान पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है. पुलिस प्रिसं का आपराधिक रिकॉर्ड बेगूसराय से पता लगा रही है. हालांकि, तस्कर ने बताया कि वह पहली बार हथियार की तस्करी कर रहा है.

वहीं तस्कर ने पुलिस को बताया एक-एक हथियार 30-30 हजार रुपये में बरदह से खरीदे थे. जिन्हें हथियार देना था उनसे एक हथियार के एवज में 45 हजार रुपये लेने की डील फाइनल हुई थी. प्रिंस को एक हथियार पर 15 हजार रुपये की बचत होती, लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. सूत्रों की मानें तो चुनाव को लेकर मुंगेर में हथियार की मांग काफी बढ़ गई है. इस अनुपात में आपूर्ति काफी कम है ,यही कारण है की तस्कर भी हथियारों की कीमत बढ़ाकर अपना धंधा कर रहे हैं.

पकड़े गए तस्कर से पंचायत चुनाव को लेकर साहेबपुर कमाल के स्थानीय दबंगों ने हथियार की मांग की थी. प्रिंस ने हथियार की खेप पहुंचाने का ठेका लिया था. इस बीच पुलिस के हत्थे चढ़ जाने के कारण पूरी योजना पर पानी फिर गया है. पकड़ाए हथियार तस्कर के पास से पुलिस ने मोबाइल भी जब्त किया है .पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में दबंग किस्म के लोगों इस बार मैदान में उतरने की तैयारी में है. ऐसे में हथियारों की मांग काफी बढ़ी है. सूबे के कई जिलों के अलावा दूसरे राज्यों में मुंगेर के हथियार की खरीद-फरोख्त होती है.

हथियार तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस कप्तान ने विशेष रणनीति बनाई है. पुलिस कप्तान जग्गुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि एक विशेष टीम का गठन किया गया है. हथियार तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है. टीम को पूरी तरह एक्टिव कर दिया गया है. पंचायत चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण होगी, किसी की दबंगई नहीं चलेगी. जहां-जहां से तस्करी का इनपुट या गुप्त सूचना मिलती है, विशेष टीम पहुंच जा रही है.

ये भी पढ़ें : 'मेड इन मुंगेर' हथियारों की आतंकियों तक पहुंच, देसी कट्टे से लेकर AK-47 तक का नेक्सेस तोड़ना बड़ी चुनौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.