Madhubani Murder: दहेज के लिए महिला को मार डाला, साक्ष्य छिपाने के लिए कर दिया अंतिम संस्कार

Madhubani Murder: दहेज के लिए महिला को मार डाला, साक्ष्य छिपाने के लिए कर दिया अंतिम संस्कार
Bihar Crime बिहार के मधुबनी में दहेज के लिए महिला की हत्या कर दी गई. सुसराल वालों ने साक्ष्य छिपाने के लिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...
मधुबनीः बिहार के मधुनबी में महिला की हत्या (Murder In Madhubani) का मामला सामने आया है. घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल वालों ने महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है. घटना हरलाखी थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव की है. मृतका की पहचान सिसौनी गांव निवासी ललित पासवान पत्नी इंदू कुमारी (22) के रूप मे हुई हैं. महिला की हत्या के बाद से मायके वालों में कोहराम मचा हुआ है.
यह भी पढ़ेंः Patna Murder: शख्स की गोली मारकर हत्या, 6 महीने पहले बेटा का हुआ था कत्ल
छानबीन में जुटी पुलिसः मृतका के परिजनों ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. इसके बाद पुलिस ने मृतका के पति ललित पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए इंदू की हत्या कर दी गई. मृतका के चचेरा भाई अजय कुमार पासवान ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
वर्ष पूर्व हुई थी शादीः दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मृतिका बासोपट्टी थाना क्षेत्र के बेलौना गांव निवासी स्व कपलेश्वर पासवान की पुत्री है. मृतका के माता पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी है. इंदू कुमारी का ननिहाल बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सिरियापुर गांव में है. इसी गांव के हिमांशू ठाकुर के यहां घर का काम करती थी. जिसे हिमांशू ठाकुर के कहने पर ही दो वर्ष पूर्व उसकी शादी सिसौनी गांव निवासी ललित पासवान से करा दी गई थी.
शव का किया अंतिम संस्कारः सोमवार सुबह परिजनों को सूचना मिली कि की इंदू कुमारी की हत्या कर दी गई है. साक्ष्य को छिपाने के लिए गांव से सटे गुलिया तालाब के भिंडा पर रातोरात जला दिया गया है. आनन-फानन में जब परिजन पहुंचे तो देखा कि मृतका के ससुराल वाले सभी घर से फरार थे. इसके बारे में पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
"एक महिला की दहेज के खातिर हत्या की सूचना परिजन के द्वारा दी गई है. मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. कांड के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -अनोज कुमार, हरलाखी थानाध्यक्ष
