मधुबनी पुलिस की कड़ी कार्रवाई, कार से 10 कार्टन शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 11, 2021, 9:34 AM IST

शराब बरामद

मधुबनी पुलिस ने गश्ती के दौरान एक कार से 85 लीटर शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. जो शराब लेकर दरभंगा की ओर जा रहा था.

मधुबनी: बिहार के मधुबनी (Madhubani) जिले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के पास से 10 कार्टन शराब बरामद (Liquor Recovered) किया है. सभी कार्टन में अलग-अलग ब्रांड के शराब पाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: जमुई: पुलिस ने सेप्टिक सफाई वाहन की टंकी से बरामद किया विदेशी शराब, दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस को यह कामयाबी भैरवस्थान थाना क्षेत्र (Bhairavsthan Police Station) के मेहथ नवटोलिया कट के समीप हाथ लगी है. जहां गश्ती के दौरान एक कार को चेकिंग के लिए रोकी गई. जिसके बाद कार चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. पुलिस ने शक के आधार पर कार्रवाई करते हुए कार चालक को धरदबोचा. जिसके बाद कार की तलाशी लेनी शुरू कर दी गई.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद: छापेमारी के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद, 4 तस्कर फरार

कार की तलाशी के दौरान कुल 10 कार्टन शराब बरामद की गई. इसके साथ ही कार चालक की गिरफ्तारी कर गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया. बताया जा रहा है कि कार चालक शराब लेकर दरभंगा की ओर जा रहा था. जहां पुलिस को देखते ही मधुबनी की ओर भागने लगा था.

'कार से 10 कार्टन में 85 लीटर शराब जब्त की गई है. इस कार्रवाई में तस्कर की पहचान घोघरडीहा थाना क्षेत्र के फिरोजगढ़ टोल रामनगर निवासी मुन्नर चौपाल के रूप में की गई है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस कार्रवाई में एएसआई मक्केश्वर प्रसाद, सिपाही राजीव कुमार सिंह, लक्ष्मण यादव और हरिलाल बैठा शामिल थे.' -इंद्रमोहन, प्रभारी थानाध्यक्ष, भैरवस्थान

बताते चलें कि बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) का बिगुल बज चुका है. ऐसे में चुनाव आयोग ने आचार संहिता भी लागू कर दिया है. पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही एक बार फिर पुलिस ने शराब धंधेबाजों के खिलाफ अभियान तेज कर दी है. जिससे आए दिन तस्कर शराब के साथ गिरफ्तार किए जा रहे हैं.

बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून 2016 में लागू हुआ था. इसके बावजूद भी पूरे बिहार में लगातार शराब तस्करी जारी है. प्रतिदिन देसी और विदेशी शराब की बरामदगी हो रही है. नेता प्रतिपक्ष समेत तमाम राजनीतिक दल समेत बिहारवासी शराबबंदी को असफल बताते हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मान चुके हैं कि शराबबंदी के बाद तीन महीने तक पुलिस और प्रशासन ने अच्छा काम किया था. उसके बाद प्रशासनिक और पुलिस के स्तर से लापरवाही हुई है. जिसके बाद उत्पाद विभाग के कर्मचारियों को सख्ती से शराबबंदी लागू किये जाने की विभाग की तरफ से ट्रेनिंग दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.