Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर एनसीसी ग्रुप का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न, 436 कैडेट ने लिया हिस्सा

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर एनसीसी ग्रुप का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न, 436 कैडेट ने लिया हिस्सा
मधुबनी में एनसीसी मुजफ्फरपुर ग्रुप का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (Muzaffarpur NCC Group Annual training camp) का समापन हो गया. यहां आठ दिनों तक कैडेटों को कई तरह की ट्रेनिंग दी गई. इसमें हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी दी गई. पढ़ें पूरी खबर..
मधुबनीः बिहार के मधुबनी में एनसीसी का प्रशिक्षण शिविर संपन्न (NCC training camp concluded in Madhubani ) हो गया. जिले के पंडौल प्रखण्ड अन्तर्गत सरिसब-पाही स्थित लक्ष्मीश्वर एकेडमी, सरिसब में 15 जनवरी से मुजफ्फरपुर एनसीसी ग्रुप की ओर से संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, समस्तीपुर, मोतिहारी और मधुबनी की कुल सात बटालियनों के 436 कैडेटों ने ड्रिल, शस्त्र-प्रशिक्षण, मैप रीडिंग,टारगेट फायरिंग, बैटल क्राफ्ट, फील्ड क्राफ्ट आदि का प्रशिक्षण लिया.
ये भी पढ़ेंः गया: 27 बिहार बटालियन NCC की ओर से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, 600 NCC कैडेट ने लिया भाग
हथियार चलाने का दिया गया प्रशिक्षणः शिविर में कैडेटों को धुएं की दीवार बनाकर दुश्मन के पोस्ट पर हमला करने का प्रशिक्षण भी दिया गया. रविवार को कैम्प के समापन के अवसर पर अंडर अफसर सौरभ कुमार और अंडर अफसर रौशनी मिश्रा ने बताया कि कैम्प में भाग लेकर हमें बहुत कुछ सीखने का मौका मिला, जो भविष्य में फलदायी सिद्ध होगा. काफी उत्साह के साथ हम लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है. कई तरह की ट्रेनिंग हमलोगों को दी गई. कैम्प कमांडेंट ले.कर्नल प्रभाकरण ने सभी को एनसीसी के माध्यम से एकता और अनुशासन में रहकर राष्ट्रसेवा करने की ओर प्रेरित किया.
"यहां वेपन ट्रेनिंग सीखी. फायरिंग करना सीखा. इसके अलावा भी यहां कई तरह की चीजें सिखाई गई. यहां आकर बहुत कुछ सीखने को मिला है जो जीवनभर काम आएगा". -सौरव कुमार, अंडर ऑफिसर
"सबसे अच्छी चीज जो यहां हमने सीखी वह है अनुशासन. एक दूसरे के साथ रहना है यह सिखाया गया. स्मोक जलाकर स्मोक ड्रिल सीखी. यहां वैपन ट्रेनिंग भी मिली. यह आगे बहुत काम आएगी. इसके अलावा यहां हमने मैप रीडिंग करना भी सीखा" - रौशनी मिश्रा,अंडर ऑफिसर
क्लोजिंग सेरेमनी में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजनः कैम्प के क्लोजिंग एड्रेस के दौरान कैडेट सोनी कुमारी, पूजा कुमारी, नन्ही, नेहा कुमारी,प्रवीण कुमार झा, पंकज कुमार, संजना कुमारी, बिट्टू कुमार सहित कई कैडेटों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसमें 7 बिहार बटालियन, छपरा की लड़कियों द्वारा प्रस्तुत जट-जटिन लोकनृत्य की काफी सराहना हुई. इस अवसर पर कैम्प कमांडेंट ले.कर्नल प्रभाकरण, कैप्टेन आर.के.ठाकुर, सू.मे. वाई.बी.थापा, सूबेदार संजय कुमार, सूबेदार महेश थापा, नायब सूबेदार उजर थापा, हवलदार प्रवीण राणा, जीसीआई निधि, एएनओ संतोष कुमार, विभाष कुमार सिंह सहित कई एनसीसी पदाधिकारी, संस्कृत कॉलेज,एमएलएस कॉलेज एवं लक्ष्मीश्वर एकेडमी के प्रिंसिपल, शिक्षकगण एवं एनसीसी के कर्मचारी अभिमन्यु कुमार उपस्थित थे. ले▪कर्नल प्रभाकरन
"आठ दिवसीय कैंप लगाया गया था. इसमें अलग-अलग स्कूल से विद्यार्थी आए. यहां वैपेन ट्रेनिंग दी गई. स्माॅल वैपन ट्रेनिंग दी गई. धुएं की दीवार बनाकर दुश्मन के पोस्ट पर हमला करने का प्रशिक्षण भी दिया गया" - ले. कर्नल प्रभाकरन, कैंप कमांड
