मधुबनी में शराब तस्करों ने SSB जवान को कुचला, मौत

author img

By

Published : Aug 30, 2022, 5:09 PM IST

Etv Bharatमधुबनी में एसएसबी जवान को कुचला

मधुबनी में शराब तस्करों ने ड्यूटी पर तैनात दो एसएसबी जवानों को कुचल दिया. जिसमें से एक जवान की मौत हो गई, जबकि दूसरे जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत गंभीर है. पढ़ें

मधुबनी: बिहार में भले शराबबंदी लागू है, लेकिन शराब तस्करों का मनोबल अभी भी बढ़ा हुआ है. तस्करों ने सोमवार की रात मधुबनी जिले के लदनियां थाना क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के ड्यूटी पर तैनात एक जवान को वाहन से कुचल दिया (liquor mafia killed ssb jawan in Madhubani), जिससे जवान की मौत हो गई. मामला लदनियां थाना क्षेत्र में लगडी बॉर्डर का है, जहां पर एसएसबी जवान रात में ड्यूटी कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: भारत नेपाल सीमा पर मानव तस्करी के आरोप में एक नेपाली अधेड़ गिरफ्तार

मधुबनी में शराब तस्करों ने एसएसबी जवान को कुचला: पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर जोगिया बस्ती के समीप नेपाल की ओर से शराब माफिया चार पहिया वाहन से शराब की बड़ी खेप लेकर बिहार में प्रवेश करना चाह रहे थे. बताया जाता है कि इसकी सूचना मिलने के बाद एसएसबी के दो जवान जोगिया बस्ती पहुंचे. जैसे ही एक चार पहिया वाहन अंदर की ओर आता दिखा जवानों ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वाहन चालक एक एसएसबी जवान (SSB jawan martyred in Madhubani) को कुचलते हुए वाहन सहित भाग निकला. मृतक एसएसबी के हेड कांस्टेबल देवराज ( SSB head constable Devraj) हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के सलोनी तहसील निवासी थे.

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के निवासी थे जवान: इस घटना में हेड कांस्टेबल (जवान) देवराज (43) गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मौके पर जुटे अधिकारी और जवान गंभीर रूप से जख्मी देवराज को इलाज को लिए जयनगर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल ले गए. जहां, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे जवान का इलाज मधुबनी सदर अस्पताल में किया जा रहा है. फिलहाल, जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है.

''देवराज हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे और एसएसबी के 18वीं बटालियन के अंतर्गत सीमा पर तैनात थे. वहीं एक और जवान गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज सदर अस्पताल मधुबनी में किया जा रहा है.'' - संतोष कुमार, लदनिया के थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें: मधुबनी में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर.. चार लोगों की मौत.. दो की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.