मधेपुरा पुलिस का बर्बर चेहरा: खाकी पर लगे गवाहों की पिटाई के दाग, अस्पताल में भर्ती करके छोड़ा

author img

By

Published : Apr 17, 2022, 12:36 PM IST

गवाहों की बर्बरता पूर्वक की पिटाई

मधेपुरा में पुलिस द्वारा हत्या के एक मामले में गवाहों को पीटने का मामला सामने आया है. इस घटना में एक गवाह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने चुपचाप अस्पताल में भर्ती कराकर छोड़ दिया. पढ़ें पूरी खबर..

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आया है. हत्या के एक मामले में पुलिस ने दो गवाहों को पूछताछ के लिए थाने में बुला कर दोनों की इस कदर पिटाई (Police Brutally Beat Up Witnesses In Madhepura) कर दी कि एक के शरीर पर कई जख्म बन गए. वहीं एक का मानसिक संतुलन ही बिगड़ गया. मामला उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के बिहारीगंज थाना की है.

ये भी पढ़ें-शराब कारोबारी की पुलिस पिटाई से मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा- शराब बेचना कोई बड़ा अपराध नहीं

पुलिस ने गवहों की पिटाई की: घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत बिहारीगंज थाना में शनिवार की रात पुलिस ने हत्या के एक मामले में पूछताछ के लिए दो गवहों को लाया था. जहां दोनों की बर्बरता पूर्वक पिटाई कर दी गई. दोनों घायल व्यक्ति बिहारीगंज थाना क्षेत्र के जोतैली गांव में हुई मनोहर मेहता हत्या कांड मामले के गवाह हैं. दोनों का नाम संतोष मेहता और श्यामल मेहता बताया जा रहा है.

अस्पताल में भर्ती कराकर छोड़ा: संतोष मेहता ने बताया कि पुलिस उसे घर से उठाकर पूछताछ के लिए थाने ले गयी, जहां थाने में उसे एक कमरे में बंद कर बुरी तरह से पीटा गया और फिर छोड़ दिया गया. वहीं एक अन्य गवाह शयामल मेहता पुलिस की पिटाई से गभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे चोरी-छिपे मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराकर छोड़ दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

हत्या के मामले में दोनों व्यक्ति है गवाह: दरअसल बिहारीगंज थाना क्षेत्र के जोतैली निवासी मनोहर मेहता की बीते 31 मार्च को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में गावं की महिला मुखिया समेत 5 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था. लेकिन पुलिस अब तक इस मामले में कुछ खुलासा नहीं कर पायी है. लोगों का आरोप है कि आरोपियों से सांठ-गांठ में पुलिस अब परिवारवालों और गवाहों को ही टॉर्चर कर रही है.

जदयू और भाजपा जिलाध्यक्ष ने पीड़ित से की मुलाकात: इधर घटना की सूचना मिलने के बाद जदयू जिला अध्यक्ष गुड्डी देवी जननायक कर्पुरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि पुलिस की इस बर्बरता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष स्वदेश कुमार ने कहा कि मधेपुरा में पुलिस का यह क्रूर चेहरा पहली बार सामने आया. जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उदाकिशुनगंज क्षेत्र में इन दिनों अपराध चरम सीमा पर हैं, लेकिन अपराधियों को पकड़ने के बजाय पुलिस पीड़ितों पर ही जुल्म ढा रही है.

एसपी ने थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड: भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में अविलंब कार्रवाई हो नहीं तो भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इस घटना को लेकर आंदोलन किया जाएगा. हालांकि इस मामले में पुलिस अधीक्षक के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष रण विजय कुमार को सस्पेंड कर दिया है. वहीं थाना अध्यक्ष के रूप में अमित कुमार को नियुक्त कर दिया गया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस कैमरे के सामने कुछ भी कहने से परहेज कर रही है.

ये भी पढ़ें-बेतिया में पुलिस कस्टडी में मौत का मामला: SP बोले- 'पुलिस की पिटाई से नहीं मधुमक्खियों के काटने से हुई मौत'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.