लखीसरायः मुंगेर से तस्करी के लिए लाया गया हथियार बरामद, तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 4:26 PM IST

बरामद पिस्टल

बिहार में हथियारों की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. एक बार फिर मुंगेर से तस्करी के लिए लाया गया हथियार लखीसराय में बरामद किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लखीसरायः पुलिस ने मेदनी चौकी से गुप्त सूचना (Secret Information) के आधार पर छापेमारी कर 4 पिस्टल और आठ खाली मैगजीन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जब्त हथियार (Weapons) मुंगेर से तस्करी के लिए लाया गया था. गिरफ्तार शख्स से पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन में शुरू किया हथियार का कारोबार, कार में तहखाना बनाकर करते थे तस्करी

पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि लखीसराय जिले के मेदनी चौकी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी रवीश कुमार उर्फ रवीश डॉन हथियार की तस्करी के लिए मुंगेर से हथियार लाया है. जिसे किरणपुर ढाला के पास निशांत कुमार उर्फ बंटी के पान की गुमटी में लाकर रखा गया था. सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मेदनी चौकी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया.

देखें वीडियो

इसके बाद पान की गुमटी पर छापेमारी की गई. इस दौरान निशांत कुमार उर्फ बंटी की पान गुमटी से काउंटर के नीचे छिपाकर रखे गए प्लास्टिक बोरे में से चार पिस्टल और आठ खाली मैगजीन बरामद किए गए. एसपी ने बताया कि घटना में शामिल निशांत कुमार उर्फ बंटी पेशर नवल किशोर महतो को मेदनी चौकी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है. रवीश कुमार उर्फ रवीश डॉन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः जेल से बाहर आएंगे पप्पू यादव, अपहरण के मामले में कोर्ट ने किया बरी

बता दें कि गिरफ्तार आरोपी निशांत कुमार उर्फ बंटी ने अपने बयान में बताया कि बरामद हथियार रवीश कुमार उर्फ रवीश डॉन का है. जिसके ऊपर राज्य के चर्चित अपहरण कांड सोहेल हिंगोरा सूरत गुजरात का मुख्य मास्टर माइंड है. वो अन्य गंभीर कांडों में आरोपित है. पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के द्वारा अन्य हथियार तस्करों का पता चला है. जल्द ही कार्रवाई और उद्भेदन होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.