लखीसराय में 8 चरणों में होगा पंचायत चुनाव, नक्सल प्रभावित सूर्यगढ़ा में दो चरणों में संपन्न होगी वोटिंग

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 7:34 PM IST

Panchayat Chunav 2021

बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav 2021) होंगे. जबकि लखीसराय में आठ चरणों में चुनाव कराया जाएगा. जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पहले ही इसका प्रस्ताव भेज दिया था. 24 सितंबर को पहले चरण और 29 सितंबर को होने वाले दूसरे चरण में लखीसराय जिले में पंचायत चुनाव नहीं होंगे.

लखीसराय: बिहार के प्रत्येक जिले में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) की तैयारी जोर शोर से चल रही है. लखीसराय जिले के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह (DM Sanjay Kumar Singh) की अगुवाई में कुल आठ चरण में लखीसराय का पंचायत चुनाव कराया जाएगा. जिसमे सरपंच, मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, जिला परिषद और कचहरी पंच पदों पर चुनाव होगा. जिला प्रशासन ने चुनाव की सारी तैयारियां कर ली है.

यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: हटाए गए बैनर-पोस्टर, माइकिंग से दी आचार संहिता की जानकारी

आठ अक्टूबर को होने वाले तीसरे चरण के चुनाव में जिले के हलसी प्रखंड में चुनाव होगा. सबसे अंतिम में आठ दिसंबर को बाढ़ प्रभावित पिपरिया प्रखंड में चुनाव होगा. चुनाव को लेकर तमाम तैयारियां पूरी की जा चुकी है. किन किन बूथों पर कितनी सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए इन तमाम चीजों पर जिला प्रशासन का फोकस है.

देखें वीडियो

लखीसराय के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पूरे बिहार में ग्यारह चरणों में पंचायत चुनाव होना है लेकिन लखीसराय में तीसरे चरण में चुनाव संपन्न होगा. डीएम ने कहा कि तैयारी के लिए काफी समय भी मिल गया.

इन चरणों में होगा चुनाव: हलसी प्रखंड : तीसरा चरण - आठ अक्टूबर रामगढ़ चौक प्रखंड : चौथा चरण - 20 अक्टूबर चानन प्रखंड : पांचवां चरण - 24 अक्टूबर लखीसराय प्रखंड : छठा चरण - तीन नवंबर सूर्यगढ़ा प्रखंड : सातवां चरण - 15 नवंबर (जिला परिषद संख्या तीन और चार) सूर्यगढ़ा प्रखंड : आठवां चरण - 24 नवंबर (जिला परिषद संख्या पांच और छह) बड़हिया प्रखंड : नौवां चरण - 29 नवंबर पिपरिया प्रखंड : दसवां चरण - आठ दिसंबर

लखीसराय जिले में दो विधानसभा में पंचायत चुनाव होना है जिसमें 11 जिला परिषद पदों की संख्या है. जिसमें लखीसराय 2, सूर्यगढ़ा में 4 बाकी प्रखंडो में एक-एक जिला परिषद, पंचायत समिति के 113 पद जिसमें बडहिया 13, पिपरिया 8, सूर्यगढ़ा 38, लखीसराय 15, चानन 14, रामगढ़ 10 और हलसी में 15 पदों पर चुनाव होना है. वहीं मुखिया के लिए 75 , सरपंच 76, वार्ड सदस्य 1066 और कचहरी पद 1066 शामिल हैं.

सभी चुनाव में दो से तीन दिन का फासला रखा गया है ताकि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सके. ईवीएम मशीन की जांच कर ली गई है. जिला परिषद, पंचायत समिति, मुखिया, और सरपंच का मतदान ईवीएम के माध्यम से ही होना है. बाकी दो पद सरपंच और कचहरी पंच का मतदान बैलेट पेपर से होना है.- संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी

बताया जा रहा है कि नक्सल प्रभावित इलाके सूर्यगढ़ा और चानन इलाके में पारा मिलिट्री फोर्स की आवश्यकता होगी जिसको लेकर अधिकारियों पत्र लिखा गया है. पारा मिलिट्री फोर्स के कारण चुनाव कराने में बहुत आसानी होगी. हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि चुनाव और मतगणना के बीच फासला अधिक है जिसके कारण सभी चीजों को मैनेज करना आसान होगा. यही कारण है कि नक्सल प्रभावित इलाके के कारण सूर्यगढ़ा इलाके में दो चरणों में मतदान कराया जा रहा है क्योंकि यहां पर 167 बूथों की संख्या है.

आपको बताएं कि पंचायत चुनाव के लिए 24 सितंबर, 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर को मतदान होगा. चुनाव आयोग ने बताया कि मुखिया के 8072 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 113307 पद, पंचायत समिति सदस्य के 11104 पद, जिला परिषद सदस्य के 1160, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 8072 और पंच के लिए 113307 पदों पर चुनाव होंगे. कुल 255022 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे.

यह भी पढ़ें- आपराधिक गतिविधियों में शामिल इलाके के 10 लोगों को करवाया जाएगा बॉन्ड डाउन : SSP

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के वक्त जनप्रतिनिधियों को जनता की आई याद, यहां के ग्रामीणों ने कहा- सिखाएंगे सबक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.