रामगढ़ में पंचायत चुनाव को लेकर नॉमिनेशन शुरू, 1 अक्टूबर तक होगा नामांकन

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 5:26 PM IST

Panchayat Chunav 2021 in Lakhisarai

बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav 2021) होंगे. जबकि लखीसराय में आठ चरणों में चुनाव कराया जाएगा. नॉमिनेशन की प्रक्रिया शनिवार 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगी. पढ़िए पूरी खबर..

लखीसराय: बिहार पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav 2021) के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है और अब 10 चरणों के चुनाव की तैयारियां की जा रही है. रामगढ़ प्रखंड में 5 दिनों तक नॉमिनेशन किया जाएगा. शनिवार को 5 लोगो ने नामांकन (Nomination) किया.

यह भी पढ़े- चुनावी चौपाल: गांव तक पहुंचने के लिए नहीं है सड़क, ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से पूछा- क्यों दें वोट?

रामगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद की देख रेख में कड़ी सुरक्षा के बीच रामगढ़ प्रखंड में पंचायत चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. रामगढ़ प्रखंड पदाधिकारी ने बताया कि चौथे चरण के पंचायत चुनाव में लखीसराय में भी वोटिंग होगी. वहीं लखीसराय के रामगढ़ प्रखंड में दूसरे चरण की तैयारी को लेकर नामांकन किया जा रहा है. 1 अक्टूबर तक नामांकन होना है, जिसको लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच पुख्ता इंतजाम के साथ शुरुआत की गई. 4 अक्टूबर से लेकर 6 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र वापसी की तिथि निर्धारित की गई है. 113 मतदान केंद्रों पर मतदान 20 अक्टूबर को होना है.

देखें वीडियो

ज्ञात हो कि रामगढ़ प्रखंड में जिला परिषद के 1 पद, मुखिया 8, सरपंच 8, सदस्य पंचायत समिति 10, ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य 111, सदस्य ग्राम कचहरी पंच 111 पदों के लिए मतदान होना है. यहां कुल मतदाता 63 497 हैं जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 29915 और पुरुष मतदाता 33563 हैं.

इन चरणों में होगा चुनाव: हलसी प्रखंड : तीसरा चरण - आठ अक्टूबर रामगढ़ चौक प्रखंड : चौथा चरण - 20 अक्टूबर चानन प्रखंड : पांचवां चरण - 24 अक्टूबर लखीसराय प्रखंड : छठा चरण - तीन नवंबर सूर्यगढ़ा प्रखंड : सातवां चरण - 15 नवंबर (जिला परिषद संख्या तीन और चार) सूर्यगढ़ा प्रखंड : आठवां चरण - 24 नवंबर (जिला परिषद संख्या पांच और छह) बड़हिया प्रखंड : नौवां चरण - 29 नवंबर पिपरिया प्रखंड : दसवां चरण - आठ दिसंबर

यह भी पढ़े- पंचायत चुनाव पहला चरण: EVM और बैलेट बॉक्स स्ट्रॉन्ग रूम में लॉक, प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कनें

यह भी पढ़े- औरंगाबाद में मतदान के दौरान हिंसक झड़प में तीन घायल, पुलिस पर हुई पत्थरबाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.