लखीसराय: 9 लाख 70 हजार रुपये की लूट के मामले में पुलिस आज कर सकती है खुलासा

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 8:47 AM IST

1

बिहार के लखीसराय स्थित सूर्यगढ़ा थाना में अपराधियों की ओर से बीते दिनों बड़ी लूट की धटना पुलिस के चुनौती बनी हुई है. पुलिस ने इस मामले में संलिप्त कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया. आज पुलिस इस मामले में खुलासा करेगी.

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिला (Lakhisarai District) के सूर्यगढ़ा थाना (Suryagarha Police Station) क्षेत्र अंतर्गत तीन मुहानी मोड़ के समीप रामाशंकर रमन से 9 लाख 70 हजार रुपये लूट मामले का पुलिस आज खुलासा कर सकती है. सूत्रों के अनुसार पुलिस इस लूट कांड को अंजाम देने वाले कुछ अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनसे पूछताछ के आधार पर छापेमारी जारी है.

इन्हें भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान शुरू

ज्ञात हो कि पीरी बाजार निवासी कातिब रामाशंकर रमन अपनी जमीन बेचने से मिले पैेसे लेकर मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे. इसी दौरान सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन मुहानी मोड़ के पास अज्ञात अपराधियों ने रामाशंकर रमन से 9 लाख 70 हजार रुपए की लूट लिये. सूचना मिलने के बाद से ही लखीसराय पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इन्हें भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: राज्य निर्वाचन आयोग की वोटर्स से अपील-'मतदान केंद्रों पर करें कोरोना नियमों का पालन'

मामले में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर तेजी से जांच करते हुए छापेमारी शुरू की गयी थी. पुलिस अधीक्षक की ओर से गठित विशेष टीम में शामिल अनुमंडल पुलिस अधिकारी रंजन कुमार के नेतृत्व में 4 थाने की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. लखीसराय में दिनदहाड़े आपराधिक घटना में मोटी रकम की लूट पुलिस के लिए चुनैती बनी हुई है. इस अब देखना है कि पुलिस आज केस का सुलासा करती है या कुछ और समय लेती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.