लखीसराय में फूटा कोरोना बम, RTPCR जांच में 11 लोग Corona Positive

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 11:02 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 11:10 PM IST

लखीसराय में फूटा कोरोना बम

लखीसराय में कोरोना बम (Corona Infection in Lakhisarai) फूटा है. RTPCR जांच में 11 लोग कोरोना पॉजिटिन मिले हैं. बच्चे भी तेजी से कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. लखीसराय सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में कोरोना विस्फोट हुआ है. लखीसराय सदर अस्पताल (Lakhisarai Sadar Hospital) के चिकित्सक तथा कोरोना स्पेशलिस्ट टीम की अधिकारी डॉ. जुली ने बताया कि जिले में इन दिनों कोरोना (Increase Corona cases in Lakhisarai) संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें- बगहा के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में मादा बाघिन की मौत, जांच में जुटे अधिकारी

सदर अस्पताल के चिकित्सक से लेकर हर कोई हाई अर्लट पर है. लखीसराय में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आरटीपीसीआर जांच में एक साथ 11 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. कोरोना संक्रमण मरीज मिलने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है.

देखें वीडियो

इस संबंध में डॉ जूली कुमारी ने बताया कि एक साथ आरटीपीसीआर जांच में 11 लोगों को संक्रमित होने का रिपोर्ट सामने आया है. इस तरह कोरोना संक्रमण अपना पैर जिले भर में पसार लिया है.

'घर से निकलने वक्त मास्क पहने. इसके बिना प्रयोग से अब कोरोना से बचना मुश्किल है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें.' - डॉ जुली, चिकित्सक तथा कोरोना स्पेशलिस्ट टीम की अधिकारी, सदर अस्पताल

नए कोरोना संक्रमित की पहचान आज जो हुई है. उसमें, मुख्य रूप से जिले के हलसी निवासी शशि रंजन, रामगढ़ चौक निवासी संजय राम, रामगढ़ चौक निवासी क्रांति देवी, नंदनामा गांव निवासी रामजी पंडित, नंदनामा गांव निवासी मसूदन कुमारी, नारायणपुर गांव निवासी राकेश कुमार, राजगढ़ चौक निवासी राहुल कुमार, मानिकपुर सूर्यगढ़ा निवासी संजू देवी, लखीसराय वार्ड नंबर 6 निवासी लटेमन कुमार, क्यूल निवासी शुम्भम कुमार, अमहरा गांव निवासी अनिल पासवान के रूप में किया गया है.

सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. ये 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलकर कुल लखीसराय जिले में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या 24 हो गई है. वर्तमान में बच्चे कोरोना टेस्ट करा रहे उन्ही का पॉजिटिव आ रहा है. बच्चे को सर्तक रहने की जरुरत है.


सदर अस्पताल में तैनात डीआईओ डा अशोक कुमार ने बताया कि जिले में अब तक कुल पिछले 16 जनवरी 2021से लेकर अब तक बुढ़े, बुर्जग, महिला, नौजवान जो कि 18 साल से 100 साल तक के लोगों को अबतक नौ लाख सैतालीस हजार डोज दिया गया है.

जबकि ओमीक्रोन के बढ़ने से पहले कोविड-19 को लेकर वर्तमान में 15 से 18 साल उम्र वाले छात्र और छात्राओं को अबतक कुल तीन दिनो के अंदर आठ हजार आठ सौ अठारह बच्चों को कोरोना टीका लगा है.

'टोटल 79863 बच्चों को कोरना टीकाकरण का लक्ष्य है. शहर में कोरोना मरीजों के लिए रखे वैक्सिन उपलब्ध है. जिसमें सोलह हजार दो सौ अभी है. वहीं, शहर में अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है तो अर्लट रूम में आइसोलेशन के लिए डीएससी और डीसीएससी बना हुआ है. लखीसराय सदर अस्पताल जरूर जायें' - डॉ अशोक कुमार, डीआईओ, सदर अस्पताल

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना के 1659 नए मामले, अकेले पटना में 1015 संक्रमित

ये भी पढ़ें- हर नए दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना, पटना में जनवरी में ही आने लगे मार्च-अप्रैल जैसे आंकड़े

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Jan 5, 2022, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.