शराब मामले में जब्त 38 वाहन की हुई नीलामी, 13 लाख की राजस्व प्राप्ति

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 7:55 PM IST

लखीसराय में वाहन की नीलामी

लखीसराय जिले में शराब तस्करी मामले में जब्त वहनों की नीलामी की गयी. इस दौरान 38 वहानों की नीलामी हुई. जिससे कुल 13 लाख 21 हजार पांच सौ रुपये राजस्व की प्राप्ती हुई.

लखीसराय: बिहार (Bihar) में उत्पाद विभाग (Excise Department) की ओर से शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. उत्पाद विभाग के कार्रवाई के दौरान जब्त होने वाले वाहनों को जिलाधिकारी के आदेश के बाद उत्पाद विभाग की ओर से नीलाम कर दिया जाता है. इसी कड़ी में गुरूवार को लखीसराय (Lakhisarai) जिले में उत्पाद विभाग की ओर से एक सौ वाहनों की नीलामी के लिये प्रस्ताव लाया गया. जिसमें 38 वाहनों की नीलामी हुई.

ये भी पढ़ें:नीलामी की गाड़ियां खरीदकर बुरे फंसे! अब रजिस्ट्रेशन के लिए DTO के लगा रहे चक्कर

जानकारी के मुताबिक जिला उत्पाद विभाग की ओर से विभिन्न शराब माफियाओं के ठिकाने पर छापेमारी और वाहन चेकिंग के दौरान शराब बरामद होने के बाद वहानों को जब्त कर लिया जाता है. जिसे बाद में नीलाम कर दिया जाता है. इसी कड़ी में एक सौ वाहन की नीमाली का प्रस्ताव लाया गया था. जिसमें से 38 वाहन की नीलामी हुई. जिससे कुल 13 लाख 21 हजार पांच सौ रुपये के राजस्व की प्राप्ती हुई.

देखें ये वीडियो

इस संबंध में उत्पाद विभाग के अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद विभिन्न थानों में जब्त किये गये वाहनों की नीलामी की जाती है. कसी कड़ी में गुरूवार को एक सौ वाहन की नीलामी का प्रस्ताव लाया गया था. इन वाहनों में चार पहिया वाहन, दोपहिया वाहन, ई-रिक्शा और साइकिल शामिल था. जिसमें से 38 वाहनों की नीलामी के लिये आवेदन प्राप्त हुए.

नीलामी के दौरान 38 वाहनों की नीलामी हुई. जिसमें 30 मोटरसाइकिल, दो ऑटो, एक रिक्शा, दो कार, एक स्कॉर्पियो और दो बोलेरो पिकअप की नीलामी हुई. जिसमें कुल तेरह लाख 31 हजार पांच सौ रुपये की वसूली की गयी. इस नीलामी के दौरान उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रकाश कुमार, अमित कुमार, उप समाहर्ता राजेश कुमार और राकेश कुमार मौके पर मौजूद थे. गौरतलब है कि एक साल पहले भी जब्त किये गये वाहनों की नीलामी की गयी थी.

ये भी पढ़ें:भागलपुर सरकारी बस स्टैंड में पड़ी पुरानी बसें होंगी नीलाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.