अमृत महोत्सव पर SSB ने निकाली साइकिल रैली, शहीदों को किया नमन

author img

By

Published : Sep 5, 2021, 7:25 AM IST

SSB ने निकाली साइकिल रैली

स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में आजादी के अमर शहीदों को नमन किया गया.

किशनगंजः बिहार के किशनगंज जिले में असम के तेजपुर से दिल्ली के लिए निकली एसएसबी (SSB) की साइकिल रैली (Cycle Rally), शनिवार को किशनगंज पहुंची. स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष ( 75 Years of Independence Day) पूरे होने के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. इस मौके पर एसएसबी की ओर से पिछले महीने, असम के तेजपुर से 25 अगस्त से निकाली गई साइकिल रैली, किशनगंज जिले के ठाकुरगंज स्थित 19वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय पहुंची.

ये भी पढ़ें- आजादी का अमृत महोत्सव: कला संस्कृति विभाग ने किया पोर्टल का शुभारंभ, ये है विशेषताएं..

सहायक कमांडेंट डॉ भरत कुमार चौधरी की अगुवाई में असम के तेजपुर से नई दिल्ली साइकिल रैली के टीम आगमन के अवसर पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दरअसल, विगत 25 अगस्त को शुरू हुआ, यह साइकिल रैली लगभग 2400 किलोमीटर सफर करेगी. तेजपुर (असम) से गुवाहाटी, सिलीगुड़ी होते हुए ठाकुरगंज पहुंची है.

देखें वीडियो.

जो, पटना, लखनऊ, होते हुए 1 अक्टूबर को नई दिल्ली पहुंचेगी और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित करेगी. जिसका मुख्य उद्देश देशवासियों में राष्ट्र चेतना के प्रचार-प्रसार, फिट इंडिया, मूवमेंट को आगे बढ़ाना तथा साहसिक अभियानों को बढ़ावा देना है. रैली में शामिल एसएसबी जवानों का पूर्णिया यूनिवर्सिटी के कुलपति ने फूल-माला व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया.

ये भी पढ़ें- आजादी का अमृत महोत्सव : दशकों बाद आज भी अंग्रेजी हुकूमत पर धब्बा है जलियांवाला बाग हत्याकांड

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में आजादी के अमर शहीदों को नमन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजनाथ यादव कुलपति, पूर्णिया विश्वविद्यालय से आकर, टीम की अगुवाई कर रहे डॉ भरत कुमार चौधरी को सम्मानित किया.

बताते चलें कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. यह उत्सव पूरे साल चलेगा. यह काम भारत सरकार के संस्कृति विभाग के माध्यम से किया जा रहा है. बिहार में भी कला संस्कृति विभाग का नोडल विभाग इस कार्य के लिए नामित है. इसी कड़ी में कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन (Minister Alok Ranjan) ने एक वेब पोर्टल का उद्घाटन किया है.

ये भी पढ़ें- 'आजादी का अमृत महोत्सव' में सरकार मशगूल, पर अस्तित्व खो रहे 'ओडिशा के दांडी' पर नहीं है किसी की नजर

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी की घोषणा के बाद 58 वंदे भारत ट्रेनों के लिए निविदा जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.