किशनगंज में एसएसबी जवान गिरफ्तार, शराब पीकर कैंप में किया था हंगामा

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 8:42 PM IST

किशनगंज में एसएसबी जवान गिरफ्तार

शराब पीकर कैंप में हंगामा करने वाले एक एसएसबी जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

किशनगंजः बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. लेकिन कई बार खुद सरकारी कर्मचारी और पुलिस के जवान ही शराब के नशे में धुत मिलते हैं. एक बार फिर बिहार के किशनगंज में शराब पीकर हंगामा करते एक एसएसबी के जवान को पुलिस ने गिरफ्तार (SSB Jawans Arrested In Kishanganj) किया. उसके बाद इसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- BJP के बाद अब मांझी हुए मुखर, पूछा- CM नीतीश ने शराबबंदी को क्यों बना रखा है प्रतिष्ठा का सवाल?

जानकारी के मुताबिक टाउन थाना पुलिस (Town Thana Police) को बुधवार की रात फरिंगघोड़ा स्थित एसएसबी कैम्प से सूचना दी गई थी कि शराब के नशे धुत होकर एक जवान हंगामा कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे जवान को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच करवाया. जांच में शराब की पुष्टि होते ही एसएसबी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- शराबबंदी पर BJP ने उठाया सवाल तो भड़का JDU, 'क्या उनके लिए PM मोदी की तारीफ भी प्रासंगिक नहीं है'

गिरफ्तार जवान आमोल अशोक एसएसबी 12 वीं बटालियन का कॉन्स्टेबल है. टाउन थाना पुलिस को एसएसबी के वरीय अधिकारी ने उक्त जवान के शराब पीकर हंगामा करने की शिकायत की थी. शिकायत के बाद सदर थाना पुलिस ने उसे कैम्प के पास से दबोच कर थाना लाई थी. जिस पर मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद आगे की कार्रवाई की गई.

सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू ने बताया कि आरोपी जवान के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.