72 घंटे के अंदर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार, गहने बरामद

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 9:52 AM IST

Kishanganj police arrested three criminals

किशनगंज में स्वर्ण कारीगर से लूट की वारदात को अंजाम देने के 72 घंटे के अंदर पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. लूटे गए चांदी को भी बरामद कर लिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

किशनगंज: लूट की वारदात को अंजाम देने के 72 घंटे के अंदर किशनगंज पुलिस (Kishanganj Police) ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. अपराधियों के पास से लूटे गए पैसे और गहने मिले हैं. पुलिस ने उस बाइक को भी बरामद कर लिया है, जिसे घटना के दौरान अपराधियों ने इस्तेमाल किया था.

यह भी पढ़ें- देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पटना का आनंदपुरी इलाका

गर्वनडंगा थाना क्षेत्र के कांटा ताराबाड़ी गांव के कलवर्ट के पास सोमवार को बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक स्वर्ण कारीगर जलेश्वर को गोली मारकर जेवर और पैसे लूट लिए थे. घटना की सूचना मिलते ही किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने एसडीपीओ अनवर जावेद के नेतृत्व में वारदात की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच दल का गठन किया था.

टीम में जिले के कई थानों के एसएचओ, वरीय पुलिस पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे. टीम ने बुधवार शाम को जमालुद्दीन नामक अपराधी को घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ दबोच लिया. पूछताछ के क्रम में जमालुद्दीन ने घटना में शामिल अन्य अपराधियों के बारे में बताया. उसकी निशानदेही पर इरशाद आलम को गिरफ्तार किया गया. इरशाद ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य दो साथियों के बारे में बताया.

इरशाद ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से हमलोग स्वर्ण कारीगर जलेश्वर की रेकी कर रहे थे. लूट के सामान में से तीन हजार रुपये और करीब 250 ग्राम चांदी बहादुरगंज के बमभोला चौक के पास स्थित विजय ज्वेलर्स के यहां 9 हजार रुपये में बेचा था. इरशाद की निशानदेही पर उसके घर से तीन हजार रुपये और विजय ज्वेलर्स के मालिक विजय कुमार के दुकान से 250 ग्राम चांदी बरामद किया गया. पुलिस ने विजय कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है. अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

यह भी पढ़ें- बड़ा खुलासा: ईमानदारी से काली कमाई करता था ये IPS, सैलेरी अकाउंट से कभी नहीं निकाला कैश!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.