किशनगंज में दिलीप जायसवाल का जोरदार स्वागत, विधान परिषद में विपक्ष के मुख्य सचेतक बनने के बाद यहां पहुंचे

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 9:00 AM IST

किशनगंज में दिलीप जायसवाल का जोरदार स्वागत

बिहार विधान परिषद में विपक्ष का मुख्य सचेतक मनोनीत (Dilip Jaiswal became chief whip of opposition) किए जाने के बाद पहली बार डॉ दिलीप कुमार जायसवाल किशनगंज पहुंचे. यहां उनका बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में बिहार विधान परिषद में विरोधी दल का मुख्य सचेतक मनोनीत किए गए एमएलसी दिलीप जायसवाल का जोरदार स्वागत (Dilip Jaiswal welcomed in Kishanganj) किया गया. मुख्य सचेतक बनने के बाद पहली बार वह किशनगंज पहुंचे थे. डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से लाद दिया. स्थानीय वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव के निकट सैकड़ों की तादाद में बीजेपी कार्यकर्ता जुटे थे.

ये भी पढ़ेंः दिलीप जायसवाल विधान परिषद में बने विपक्ष के मुख्य सचेतक, 21 नवंबर के प्रभाव से दी गई जिम्मेवारी

कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजीः दिलीप जायसवाल के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भी की. वहीं दिलीप जायसवाल ने कहा कि आने वाले समय में बीजेपी बिहार में और मजबूत होगी और विरोधी दल का सचेतक होने के नाते सरकार को आईना दिखाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर जो भरोसा किया है उस पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्णिया, अररिया कटिहार किशनगंज की जो भी समस्या है उसे वह निश्चित रूप से सदन में उठाएंगे. पूर्णिया, अररिया और किशनगंज क्षेत्र के विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल किशनगंज एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निर्देशक हैं.

"आने वाले समय में बीजेपी बिहार में और मजबूत होगी और विरोधी दल का सचेतक होने के नाते सरकार को आईना दिखाने का काम किया जाएगा. पार्टी ने उन पर जो भरोसा किया है उस पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे. पूर्णिया, अररिया कटिहार किशनगंज की जो भी समस्या है उसे वह निश्चित रूप से सदन में उठाएंगे" - दिलीप जायसवाल, विपक्ष के मुख्य सचेतक, बिहार विधान परिषद

बिहार विधान परिषद में विपक्ष के मुख्य सचेतक बने दिलीप जायसवालः) बिहार विधान परिषद में बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को विपक्ष का मुख्य सचेतक (Dilip Jaiswal became chief whip of opposition) बनाया गया. विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. विधान परिषद के कार्यकारी सचिव विनोद कुमार ने इससे संबंधित पत्र जारी कर दिया है. दिलीप जायसवाल के नाम की अनुशंसा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की ओर से लिखित पत्र के माध्यम से किया गया था. उसके बाद ही विधान परिषद के सभापति ने फैसला लिया है.

21 नवंबर से प्रभावीः दिलीप जायसवाल को विधान परिषद में विपक्ष के मुख्य सचेतक के रूप में 21 नवंबर के प्रभाव से जिम्मेवारी दे दी गई है. मुख्य सचेतक के तौर पर उन्हें मंत्री स्तर की सुविधाएं प्राप्त होगी. डॉ दिलीप जायसवाल ने पदभार भी ग्रहण कर लिया है. डॉ दिलीप जयसवाल पूर्णिया, अररिया और किशनगंज स्थानीय निकाय से लगातार तीसरी बार विधान परिषद के सदस्य चुने गए हैं और बीजेपी के संगठन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं और इसलिए पार्टी ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.