खगड़िया में संदिग्ध हालत में खेत से महिला का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

खगड़िया में संदिग्ध हालत में खेत से महिला का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
खगड़िया में खेत से महिला का शव बरामद (Woman Body Recovered In Suspicious Condition In Khagaria) हुआ है. दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पढ़ें पूर खबर.
खगड़िया: बिहार के खगड़िया में अपराध (Crime In Khagaria) की घटनाएं लगातार हो रही है. जिले के पसराहा थाना क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में खेत से महिला का शव बरामद (Woman body found in Khagaria) होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक महिला की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है. दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज में अपहृत छात्रा का शव 6 दिन बाद मिला, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
घटना की सूचना मिलने के बाद पसराहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. घटना के सबंध में पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक मक्के के खेत में महिला की लाश मिली है. जिसकी पहचान के लिए शव को कब्जे में लिया गया है. पुलिस मृतक महिला की पहचान के लिए जांच में जुटी हुई है.
खेत से महिला का शव बरामद होने के बाद स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि महिला के साथ कुछ गलत किया गया है और विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई है. थानाध्यक्ष ने बताय कि अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. जांच पड़ताल के बाद मामले का खुसाला हो पाएगा.
ये भी पढ़ें-Gaya Crime News: नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म के आरोपी पिता को आजीवन कारावास की सजा
ये भी पढ़ें-नालंदा में खेत से युवती का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
ये भी पढ़ें-नवादा में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, सभी 6 आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म: जान से मारने की धमकी के डर से चुप रही बच्ची
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP
